MLC 2025 के बीच इस टीम में आया भूचाल! फ्रेंचाइजी ने कोच को निकाला, कप्तान ने भी छोड़ी अपनी जिम्मेदारी

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में इस समय एक टीम में भूचाल आया हुआ है। फ्रेंचाइजी ने जहां कोच को निकाल दिया है, वहीं कप्तान ने भी अपनी जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है। यह टीम एमएलसी 2025 के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है। इस टीम का नाम सिएटल ऑर्कस है।

iconPublished: 28 Jun 2025, 09:55 AM

Seattle Orcas Fires Coach in Mid MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। लगातार हार का सामना कर रही फ्रेंचाइजी सिएटल ऑर्कस ने लीग के बीच में ही बड़ा फैसला लिया है। कोच को टीम से हटा दिया गया है। इसके अलावा कप्तान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि टूर्नामेंट के बीच में ही टीम ने अपने हेड कोच मैथ्यू मॉट को पद से हटा दिया है, जबकि कप्तान हेनरिक क्लासेन ने भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

कोचिंग और मैनेजमेंट में मतभेद बना कारण

मेजर लीग क्रिकेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि टीम ने "कोचिंग और मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी में मतभेदों" के कारण मैथ्यू मॉट से अलग होने का फैसला किया है। टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने इस फैसले को "आत्मनिरीक्षण और एक नई शुरुआत" का समय बताया। उन्होंने मॉट को उनके डेडिकेशन और योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया।

दूसरी ओर कप्तान हेनरिक क्लासेन ने भी अपनी खराब फॉर्म को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छा से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। क्लासेन इस सीजन में बल्ले से काफी संघर्ष करते नजर आए हैं। उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 27 रन रहा है। टीम मैनेजमेंट ने कप्तान पद के लिए अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को नियुक्त किया है।

सिएटल ओर्कास के सीईओ ने कहा, "हम मैथ्यू के डेडिकेशन और उनके पेशेवर रवैये के लिए आभारी हैं, और हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम हेनरिक के कप्तानी छोड़ने के फैसले का भी सम्मान करते हैं, ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकें। यह उनका टीम के लिए एक बेहतरीन फैसला है। क्लासें के फैसले के बाद सिकंदर हमारी एकमत पसंद थे। हमें विश्वास है कि ये बदलाव टीम को सीजन के दूसरे हाफ में एक मजबूत वापसी करने के लिए तैयार करेंगे।"

एमएलसी 2025 पॉइंट्स टेबल में सिएटल ऑर्कास का प्रदर्शन

सिएटल ऑर्कस के पास अब ग्रुप स्टेज में खेलने के लिए चार मैच बचे हैं। ऑर्कस ने अब तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। सिएटल ऑर्कस 2 अंक और -1.855 नेट रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है।

Read More Here: 1 नहीं...11 महिलाओं का यौन शोषण? WI vs AUS सीरीज के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेटर पर लगा रेप का आरोप!

Follow Us Google News