/sportsyaari/media/media_files/2025/01/30/ffHUVzxLynPpzOW9JCec.jpg)
scuffle between Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar as they both indulged into a friendly banter
Harbhajan Singh: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पहले से चली आ रही है। दरअसल इन दोनों टीमों के प्लेयर जब भी आमने-सामने होते हैं, तो हाई वोल्टेज ड्रामा देखने की उम्मीद रहती है। क्रिकेट जगत में गौतम गंभीर-शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह-शोएब अख्तर की टक्कर का वाकया काफी मशहूर है। वहीं अब रिटायरमेंट के सालों बाद हरभजन और शोएब की मैदान पर हाथापाई हो गई। आगे इस आर्टिकल में हम पूरी बात विस्तार से जानने वाले हैं।
Harbhajan Singh और शोएब अख्तर के बीच हुई लड़ाई!
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वह भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पहले दिखा कि भज्जी आगे-आगे भाग रहे थे और शोएब उनका पीछा कर रहे थे। वहीं इसके बाद हरभजन रुक गए और शोएब अख्तर ने उनकी गर्दन को अपने बाजू के नीचे दबा दिया।
हालांकि पाकिस्तानी दिग्गज के कैप्शन ने यह साफ कर दिया कि दोनों मस्ती कर रहे थे। शोएब ने वीडियो के नीचे लिखा, "लड़के मस्ती कर रहे हैं"। इस वीडियो में उन्होंने किशोर कुमार और मन्ना डे का शोले में फिल्माया सुप्रसिद्ध गाना "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" लगाया हुआ था। बता दें कि ये दोनों दिग्गज इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 में कमेंट्री कर रहे हैं।
Read More Here:
SL vs AUS: पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का दिखा दबदबा, देखें हाइलाइट्स
Champions Trophy 2025 में अचानक हुई MS Dhoni की एंट्री? इस वीडियो ने फैंस को किया हैरान!