Scott Boland: ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्कॉट बोलेंड के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी शानदार गुजरा है। जॉश हेजलवुड के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद वह लगातार टीम का हिस्सा हैं। बोलैंड (Scott Boland) ने भी अपने चयन को बखूबी साबित किया है। सिडनी टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की पहली पारी को धाराशायी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक अनोखा कीर्तिमान भी स्थापित किया। आगे इस आर्टिकल में हम इसके बारे में जानने वाले हैं।
Scott Boland ने बनाया अनोखा कीर्तिमान
स्कॉट बोलेंड ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट का आंकड़ा छुआ। बता दें कि उन्होंने 35 साल की उम्र में ये कारनामा किया है। क्रिकेट इतिहास की अगर बात करें तो पिछले 50 सालों में ये पहली बार हुआ।
जब एक गेंदबाज ने 35 की उम्र में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए हों। इस सीरीज में अब तक बोलैंड के नाम पांच पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं। भारतीय बल्लेबाज उन्हें खेलने में असमर्थ रहे हैं। दरअसल इस तेज गेंदबाज की सबसे खास बात ये है कि वह लगातार एक ही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करती है। साथ ही उनकी गेंदों को अतिरिक्त उछाल मिलता है। वहीं उनकी गेंदें देर से स्विंग करती हैं। बैटर को इसे पढ़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
सिडनी टेस्ट की अगर बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए मेहमान टीम 185 के स्कोर पर ढेर हो गई। उनकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 रन बनाए। जवाब में स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के स्कोर पर 9 रन था।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन