क्रिकेट के 'ग्रैंड स्लैम' के लिए हो जाइए तैयार, 4,347,42,00,000 रुपये की लागत; क्या IPL को मिलेगी टक्कर?

Grand Slam Of Cricket: सऊदी अरब की तरफ से ऐसी क्रिकेट लीग शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है, जिसे टेनिस के 'ग्रैंड स्लैम' की तर्ज पर खेला जाएगा।

iconPublished: 15 Mar 2025, 07:34 PM
iconUpdated: 15 Mar 2025, 11:34 PM

Saudi Arabia T20 League Grand Slam Of Cricket: सऊदी अरब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रहा है। सऊदी टी20 लीग में 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4347,42,00,000 भारतीय रुपये इन्वेस्ट करने की तरफ देख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, लीग को टेनिस के 'ग्रैंड स्लैम' के आधार पर खेला जाएगा, जिसमें एक साल के अंदर टीमें चार अलग-अलग जगह पर इकट्ठा होंगी। क्या यह लीग आईपीएल को भी टक्कर देगी? तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

एक साल से हो रही चर्चा (T20 League)

बता दें कि लीग को सऊदी अरब की एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स का सपोर्ट होगा, जिसकी अध्यक्षता ए-लीग के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव डैनी टाउनसेंड करेंगे। The Age में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स और आईसीसी यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के बीच लीग के बारे में एक साल से चर्चा चल रही है।

रिपोर्ट में बताया गया, "इस कॉन्सेप्ट पर पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से काम चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया टीम के लिए खेल चुके ऑलराउंडर नील मैक्सवेल, जो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मैनेजमेंट भी करते हैं, यह आईडिया उनके दिमाग की उपज है।

आईपीएल से बड़ी होगी लीग? (T20 League)

अगर ब्रांड वैल्यू के लिहाज से देखा जाए तो सऊदी अरब की यह लीग आईपीएल से बड़ी नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा वक्त में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू करीब 12 बिलियन डॉलर (1.01 लाख करोड़ रुपए) की है।

क्या बाकी लीग को होगी दिक्कत? (T20 League)

तो आपको बता दें कि इस लीग से दुनिया में हो रहीं बाकी तमाम बड़ी टी20 लीग्स जैसे आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश को कोई दिक्कत नहीं होगी। यानी इस लीग से दूसरी किसी लीग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा बताया गया कि इस लीग को पुरुष और महिला दोनों के लिए शुरू किया जाएगा। लीग में बनाई जाने वाली टीमों के गढ़ उन देशों को बनाया जाएगा, जहां खूब किक्रेट खेला जाता है।

Read more:

ये है IPL में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाला बल्लेबाज, आसपास भी नहीं हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और MS DHONI

Follow Us Google News