भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड दौरे के लिए Sarfaraz Khan को भारत ए टीम का हिस्सा नहीं बना रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही भारत ए स्क्वॉड की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन यह लगभग तय है कि सरफराज़ सीधे भारत की सीनियर टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे। फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद सरफराज़ ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं, सभी घरेलू परिस्थितियों में।

Sarfaraz Khan को फिर नहीं मिला मौका:

Sarfaraz Khan को अभी तक सीमित रूप से उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी उन्हें भारत ए के साथ नहीं भेजा गया था, लेकिन वह सीधे मुख्य टेस्ट टीम में शामिल किए गए थे। इंग्लैंड दौरे के लिए भी BCCI वही रणनीति अपनाने जा रहा है। Sarfaraz Khan आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।

Sarfaraz Khan walks back after being dismissed for 150, India vs New Zealand, 1st Test, Bengaluru, 4th day, October 19, 2024

भारत ए टीम का पहला जत्था जाएगा पहले

भारत ए टीम का पहला समूह जिसमें ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं — 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी के स्पिटफायर ग्राउंड में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेलेगा। मुख्य भारतीय टीम, जिसमें सरफराज़ भी होंगे, जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड रवाना होगी और बेनकेनहैम में एक इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच खेलेगी। इस बीच, वे 6-9 जून के बीच नॉर्थहैम्पटन में होने वाला दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल पाएंगे।

पद्दीक्कल और पाटीदार की चोट ने रोका रास्ता

भारत ए टीम में जिन दो प्रमुख नामों की गैरमौजूदगी रहेगी, वे हैं देवदत्त पद्दीक्कल और रजत पाटीदार। दोनों ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पद्दीक्कल को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2025 से पहले ही बाहर कर दिया गया था, जबकि पाटीदार उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाटीदार अब सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में उपलब्ध रहेंगे।

Read More Here:

WTC Final 2025 के लिए हुआ दोनों टीमों का ऐलान, एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला