सारा-सुहाना ने लगाया स्टेडियम में ग्लैमर का तड़का, अपनी-अपनी टीम को किया चियर

6 अप्रैल को IPL 2023 में दो मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। पहला मैच KKR Vs MI हुआ, इस मैच में मुंबई की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इनमें से एक थे दुआन जॉनसन और दूसरे थे अर्जुन तेंदुलकर।   

New Update
sara suhana .png

Image Credit IPL/BCCI /Twitter

6 अप्रैल को IPL 2023 में दो मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। पहला मैच KKR Vs MI हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 17.4 ओवर में ही 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई की ओर से रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते नजर आए। इस मैच में मुंबई की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इनमें से एक थे दुआन जॉनसन और दूसरे थे अर्जुन तेंदुलकर।   

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: Nitish Rana और Hrithik Shokeen के बीच कहासुनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन  तेंदुलकर को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। इस तरह ये दिन न सिर्फ जूनियर तेंदुलकर बल्कि सारे परिवार के लिए यादगार बन गया। इस अवसर पर सचिन ने अपने इमोशन पर काबू रखा। लेकिन अर्जुन की बहिन सारा तेंदुलकर बहुत उत्साहित नजर आईं। दूसरी ओर SRK की बेटी सुहाना खान भी अपनी टीम केकेआर का उत्साह बढ़ाती नजर आईं। इस अवसर पर स्टेडियम में मौजूद लोग दोनों सिलेब्रिटीज को देखकर खुश हुए और इनके लिए चीयर करते नजर आए। 

ये भी पढ़ें: KKR Vs MI: विस्फोटक शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए वेंकटेश, हर्षा बोगले ने कहा...

सारा हुई भाई के डेब्यू पर भावुक 

 

 

अपने भाई अर्जुन  तेंदुलकर के डेब्यू के बाद मैदान पर उतरने पर सचिन  तेंदुलकर की बेटी सारा काफी खुश नजर आईं। सारा तेंदुलकर ने अच्छी गेंदबाजी करने के बाद अर्जुन को चीयर भी किया। वो इस अवसर पर थोड़ा भावुक भी लगीं। पिता सचिन के संन्यास के बाद सारा आमतौर पर अब मैदान पर नहीं दिखाई देती हैं। लेकिन आज वो भाई की खुशी में शामिल होने स्टेडियम पहुँचीं। 

ये भी पढ़ें: 15 साल बाद बदला KKR का इतिहास, Venkatesh Iyer ने 49 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक

सुहाना भी KKR का उत्साह बढ़ाती नजर आईं 

 

 

दूसरी ओर SRK की गैर मौजूदगी में आज अपनी टीम केकेआर का हौसला बढ़ाने की जिम्मेदारी आज सुहाना निभाने पहुंची। सुहाना कई बार अपने पिता और भाई आर्यन के साथ स्टेडियम में नजर आती हैं। इस बार वो अकेली ही टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंची। लेकिन उनकी मौजूदगी का टीम को फायदा नहीं मिला और टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले कई सालों में अनेकों मौकों पर सुहाना के पिता और केकेआर के मालिक शाहरुख खान को टीम का हौसला बढ़ते देखा गया है। 

Latest Stories