/sportsyaari/media/media_files/2025/02/04/IHtaK4pVgAkSRMJ4oyk8.jpg)
Sanju Samson will be out of action for five to six weeks know whether the wicketkeeper batsman will play IPL or not
Sanju Samson: भारत के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन अगले कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। दरअसल ये 30 वर्षीय खिलाड़ी अपनी उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले के दौरान संजू चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतर सके थे। वहीं अब उन्हें लेकर एक रिपोर्ट आ रही है, जिसमें बताया गया है कि वह कितने समय के लिए बाहर रहने वाले हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।
Sanju Samson इतने दिनों के लिए हुए क्रिकेट से दूर
संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी टी20 मुकाबले में इंजरी का सामना करना पड़ा। उनका इंडेक्स फिंगर फ्रैक्चर हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज कम से कम पांच से 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। संजू के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 तक फिट हो जाने की संभावना है जहां वह राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए बेहद शर्मनाक गुजरी। 30 वर्षीय ओपनर 5 मैचों में महज 51 रन ही बना सके। पूरी श्रृंखला में संजू सैमसन लगभग एक ही अंदाज में आउट होते नजर आए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को शॉर्ट पिच गेंदों ने काफी परेशान किया। टीम मैनेजमेंट ने उनपर काफी भरोसा दिखाया और सीरीज के सभी मैचों के 11 में वह शामिल रहे।
Read More Here: