Sanju Samson ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले किया सभी खिलाड़ियों को सावधान, टीम से भी कर सकते है बाहर!

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने RCB के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ियों को सतर्क किया है। सैमसन ने कहा कि अब हर मैच जीतना जरूरी है और टीम को ट्रॉफी के लिए खेलना होगा।

iconPublished: 13 Apr 2025, 01:59 PM
iconUpdated: 13 Apr 2025, 02:00 PM

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन का सफ़र कुछ अलग ही रहा हैं, उन्होंने शुरूआती 2 मुकाबले गवाएं थे जहाँ इसके बाद उन्होंने 2 मुकाबले जीत कर वापसी की उम्मीद जगाई थी। हालाँकि इसके बाद उन्होंने अपना अगला मुकाबला गवा दिया था।

राजस्थान रॉयल्स इस वक़्त अंक तालिका में बीच में फंसा हुआ हैं। उन्हें वापसी करने की जरुरत है जहाँ उनका अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ जयपुर के मैदान में हैं। इस मुकाबले से पहले कप्तान संजू सैमसन ने खिलाड़ियों को सावधान किया हैं।

Sanju Samson ने खिलाड़ियों को किया सावधान:

Sanju Samson ने इस मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बयान देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को टीम को जीताने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा “हमने उन्हें मौके देने के लिए खरीदा है। असल में फ्रैंचाइज़ी मालिक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं कि जो ट्रॉफी जीत सके। वे चाहते हैं कि आप चैंपियन बनो. फिर चाहे आप जूनियर खिलाड़ियों को खिलाओ या अनुभवहीन या अनुभवी खिलाड़ियों को।

जीतने के लिए खेलना जरुरी:

Sanju Samson ने आगे अपने बयान में कहा “इसलिए निश्चित रूप से हम जीतने के लिए खेलते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े या छोटे खिलाड़ी हैं, यह तय बात है कि वे सभी टीम में हर मैच जीतने के लिए हैं। और हम यही करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम टूर्नामेंट की शुरुआती स्टेज से आगे बढ़ चुके हैं. अब मुझे लगता है कि यह काम का समय है और हमें ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की आवश्यकता है। वह तभी होगा जब हम खुद में भरोसा करेंगे और जिस चीज के लिए जाने जाते हैं वह करते रहेंगे।”

Sanju Samson का मानना है टीम के पास काफी अनुभव:

इस मुकाबलें से पहले संजू सैमसन ने बताया कि इस बार एक युवा टीम बनाया गया है लेकिन उन्होंने बताया कि टीम की उम्र ही कम है जहाँ उनके पास काफी ज्यादा अनुभव हैं।

Read more:

शतक बनाकर अभिषेक शर्मा ने दिखाई रहस्यमय पर्ची, जानिए क्रिकेटर ने क्यों दिखाया ये सफ़ेद कागज़?

Follow Us Google News