Sanju Samson Transfer: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के ट्रेड की खबर तेज हो गई है। 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई और फ्रैंचाइज़ी दिखा रही है रूचि
आईपीएल 2026 में बदल जाएगी संजू सैमसन की टीम…. CSK समेत कई और टीम भी दिखा रही है रुचि

Table of Contents
Sanju Samson Transfer: आईपीएल 2025 से पहले ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी है और इसी के साथ अब फ्रेंचाइजियों की नजरें बड़ी रणनीतिक जोड़-घटाव पर टिकी हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की निगाहें इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई पूरी गंभीरता से संजू को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि राजस्थान और चेन्नई के बीच अब तक इस मसले पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्र ने किया खुलासा
चेन्नई टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा है “हम निश्चित तौर पर संजू की तरफ देख रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और ओपनर भी हैं। अगर वह उपलब्ध करेंगे तो निश्चित तौर पर हम उनको अपने साथ जोड़ने पर विचार करेंगे। उनकी जगह हमारी तरफ से किस खिलाड़ी को ट्रेड किया जाएगा इस पर अभी हमने चर्चा नहीं की है क्योंकि मामला अभी इतनी दूर गया नहीं है, लेकिन हां, हमें संजू में दिलचस्पी है।"
A SENIOR CSK OFFICIAL ON SANJU SAMSON. [Cricbuzz]
— Tanuj (@Tanujkaswan) July 1, 2025
"We are definitely looking at Sanju Samson. He is an indian Batter, who is a keeper & opener. So if he is available, we will certainly have a look at the option of having him in our fold. Who we will trade him with we have not… pic.twitter.com/osKSbmGkIE
किस से ट्रेड कर सकती है सीएसके
सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को लेना चाहती है तो बदले में किसे छोड़ेगी? संजू फिलहाल राजस्थान की ओर से नंबर-1 रिटेन्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। अगर चेन्नई की मौजूदा टीम देखें तो ऋतुराज गायकवाड़ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका वैल्यू लगभग संजू के बराबर हो सकता है। लेकिन हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही साफ कर चुके हैं कि ऋतुराज को लंबे समय के लिए कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में चेन्नई के सामने ट्रेड को लेकर माथापच्ची बढ़ सकती है।
और भी टीमें हो सकती हैं रेस में शामिल
सिर्फ चेन्नई ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ और फ्रेंचाइजियां भी संजू में दिलचस्पी दिखा रही हैं। ऐसे में अगर राजस्थान उन्हें रिलीज़ करने का मूड बनाता है तो उनके लिए बोली लग सकती है। आईपीएल ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली हुई है, और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स वाकई में संजू के लिए राजस्थान से बातचीत करती है या ये महज अटकलें ही साबित होंगी।
Read More Here: ऋषभ पंत को बदलना होगा अपना सेलिब्रेशन स्टाइल! समरसॉल्ट पर डॉक्टर ने दी दो टूक चेतावनी