Sanju Samson ने दिखाई चीते सी फुर्ती, विकेट के पीछे लपका बेहतरीन कैच, अंपायर ने दिया नॉटआउट तो तुरंत लिया रिव्यू...

Sanju Samson shows Sharp work behind the stumps to dismiss dangerous jos buttler: हालांकि अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया था, मगर संजू सैमसन ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने के लिए राजी किया। यह फैसला बाद में भारत के पक्ष में गया।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Sanju Samson shows Sharp work behind the stumps to dismiss dangerous jos buttler

Sanju Samson shows Sharp work behind the stumps to dismiss dangerous jos buttler

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sanju Samson: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भले ही संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, मगर उन्होंने विकेट के पीछे अहम भूमिका निभाई। इंग्लिश कैप्टन जॉश बटलर का तीखा कैच उसी का एक उदाहरण था। राइम आर्म लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती की एक गेंद पर बटलर ने रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास किया, जिसे संजू ने कैच में तब्दील किया। हालांकि अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया था, मगर संजू सैमसन ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने के लिए राजी किया। यह फैसला बाद में भारत के पक्ष में गया।

Sanju Samson ने लपका बेहतरीन कैच

यह वाकया 9वें ओवर का है। वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर की आखिरी गेंद जॉश बटलर को ऑफ स्टंप के बाहर डाली। बटलर ने इसे रिवर्स में छक्का लगाने की कोशिश की। हालांकि वह पूरी तरह से गच्चा खा गए। बॉल बटलर के बल्ले का किनारा लेकर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। संजू ने जबरदस्त चपलता का परिचय देते हुए गेंद को फुर्ती से लपक लिया।

हालांकि अंपायर को लगा कि ये नॉटआउट है। उन्होंने संजू व टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की अपील खारिज कर दी। इसपर भारतीय विकेटकीपर ने कप्तान सूर्या को रिव्यू लेने के लिए मनाया। थोड़ा सोचने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अंपायर की तरफ रिव्यू का इशारा कर दिया। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद जॉस बटलर के बैट का बाहरी किनारा लेकर संजू सैमसन के दस्तानों में गई थी।

अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और भारत को दूसरी सफलता मिली। बटलर जोकि एक बार फिर खतरनाक दिख रहे थे, वह 24 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

 

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Latest Stories