Sanju Samson: संजू सैमसन आईपीएल 2026 से पहले सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। संजू को लेकर खबरें थीं कि वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले ही दूसरी फ्रेंचाइजी ने भारी कीमत देकर अपना हिस्सा बना लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स से पहले इस टीम ने संजू सैमसन पर लगा दी सबसे बड़ी बोली, हाथ मलकर रह गईं बाकी फ्रेंचाइजी

Sanju Samson Most Expensive Player KCL 2025: संजू सैमसन आखिरी बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आए थे। इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद संजू को लेकर इस तरह की कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि टूर्नामेंट के अगले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बन सकते हैं।
हालांकि अब चेन्नई से पहले ही संजू पर दूसरी टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर इतिहास रच दिया। दरअसल, केरल क्रिकेट लीग (KCL 2025) के दूसरे सीजन के ऑक्शन में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को 26.60 लाख रुपये की कीमत में खरीदा। इस बोली के बाद संजू टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
सैमसन पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने आधी से ज्यादा रकम खर्च की
बता दें कि केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के ऑक्शन में सभी टीमों के पास 50-50 लाख रुपये का पर्स मौजूद है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने पर्स की आधी से ज्यादा रकम सिर्फ संजू पर खर्च दी। बताते चलें कि ऑक्शन संजू का बेस प्राइज सिर्फ 3 लाख रुपये थे। उन्हें अपने बेस प्राइज से करीब 9 गुना ज्यादा रकम मिली है।
He’s home! 🏏🔥
— Kochi Blue Tigers (@Kochibluetigers) July 5, 2025
Sanju Samson is now a Blue Tiger!
A royal warrior with a bat resting on his shoulder is ready to set the den on fire.
The Blue fire is ready to blaze with his fierce strokes.
Hearty welcome to the team, Sanju Samson.
Let the thunder roll and the wickets fall pic.twitter.com/PKiRIasgZa
दूसरी टीम ने भी दिखाई दी दिलचस्पी
ऑक्शन में संजू सैमसन के लिए त्रिशूर टाइटन्स ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई थी। टीम ने 20 लाख रुपये तक बोली लगाई और उसके बाद पैर पीछे खींचे। हालांकि कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को अपना हिस्सा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
He was on every teams' wishlist, and bids flew like sixes 📢
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) July 5, 2025
₹26.8L later, the Blue Tigers roared loudest. Sanju Samson is now Kochi’s crown jewel! 🐯💙#KCL2025 #KCLSeason2 pic.twitter.com/37Z5t3Hxpd
संजू सैमसन का टी20 करियर
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने अब तक अपने टी20 करियर में 304 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 291 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 29.68 की औसत और 137.01 के स्ट्राइक रेट 7629 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं। संजू ने अक्टूबर, 2011 में टी20 क्रिकेट में कदम रखा था।