Sanju Samson Joins Rajasthan Royals Camp: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ-साथ टीम के कप्तान संजू सैमसन का सफर कुछ खास नहीं रहा। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं और प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं, इन 12 मैचों में से 5 में संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे। इसके पीछे की वजह चोट थी। लेकिन अब वह अपनी टीम के कैंप से जुड़ गए हैं। जिसका वीडियो खुद राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
चोट के बाद Sanju Samson की हुई वापसी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चोट के बाद टीम में वापसी कर ली है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें संजू सैमसन टीम होटल में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, "हमारे मालुमिनाती वापस आ गए हैं।"
गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी करते हुए पसलियों में चोट लग गई थी। इसके बाद वे लगातार कई मैच नहीं खेल पाए थे। इस बीच आईपीएल के सस्पेंड होने से उन्हें ठीक होने के लिए एक्स्ट्रा समय मिला और अब वे फिट होकर लौट आए हैं।
Our Malluminati is back! 💗🔥 pic.twitter.com/RNOdhYEIcl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 14, 2025
संजू सैमसन किस मैच में खेलते नजर आएंगे?
पसलियों में चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) अब आईपीएल 2025 के बचे हुए दो मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं। सबसे पहले आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। जो 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाना है।
इसके बाद आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। उम्मीद है कि इन मैचों में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालते नजर आ सकते हैं।
संजू सैमसन आईपीएल 2025 के आंकड़े
संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 7 मैच खेले हैं। उन्होंने इन 7 मैचों में 37.33 के औसत से 224 रन बनाए हैं। जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है।
Read More Here: