Table of Contents
Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Dismissal by Eshan Malinga: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एक और अहम मुकाबला यानी 61वां मैच 19 मई को खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। जिसमें एक बार फिर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्लॉप साबित हुए हैं। इशान मलिंगा ने शानदार डाइव लगाकर उनका कैच लपका। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पंत के आउट होने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है।
इशान मलिंगा ने सुपरमैन बनकर लपका Rishabh Pant का कैच
मिचेल मार्श के आउट होने के बाद फॉर्म की तलाश में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर सिंगल डिजिट में आउट हो गए। 11.6वें ओवर में इशान मलिंगा ने ऋषभ पंत को आउट किया। मलिंगा ने धीमी गेंद फेंकी, लेग स्टंप की तरफ यॉर्कर फेंकने की कोशिश की। ऋषभ पंत ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे गेंदबाज की तरफ हवा में चली गई। फॉलो थ्रू में मलिंगा ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका।
ऋषभ पंत के आउट होने पर वायरल हुआ संजीव गोयनका का रिएक्शन
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद मैदान और डगआउट में निराशा साफ तौर पर दिखी। पंत के पवेलियन लौटते ही लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका का निराश चेहरा कैमरे में कैद हो गया। उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
See how Sanjiv Goenka reacted after Rishabh Pant dismissal and trust me you will never see this behaviour from King SRK and KKR Ceo Venky Mysore at KKR ever.pic.twitter.com/Toda6iKnko
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 19, 2025
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन वह टीम के लिए कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैचों में 12.27 के औसत से सिर्फ 135 रन बनाए हैं। जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है।
ऋषभ पंत बनाम
- दिल्ली कैपिटल्स - 0 रन (24 मार्च 2025)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 15 रन (27 मार्च 2025)
- पंजाब किंग्स - 2 रन (01 अप्रैल 2025)
- मुंबई इंडियंस - 2 रन (04 अप्रैल 2025)
- कोलकाता नाइट राइडर्स - बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला (08 अप्रैल 2025)
- गुजरात टाइटंस - 21 रन (12 अप्रैल 2025)
- चेन्नई सुपर किंग्स - 63 रन (14 अप्रैल 2025)
- राजस्थान रॉयल्स - 3 रन (19 अप्रैल 2025)
- दिल्ली कैपिटल्स - 0 रन (22 अप्रैल 2025)
- मुंबई इंडियंस - 4 (27 अप्रैल 2025)
- पंजाब किंग्स - 18 रन (04 मई 2025)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 7 रन (19 मई 2025)
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल