IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने करुण नायर की बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि करुण नायर नंबर तीन के बल्लेबाज के तौर पर फिट नहीं बैठते।
संजय मांजरेकर को पसंद नहीं करुण नायर का नंबर तीन पर खेलना! भारतीय दिग्गज ने की इस खिलाड़ी की वापसी की वकालत

Sanjay Manjrekar on Karun Nair: टीम इंडिया पिछले कई टेस्ट सीरीज से अपने नंबर तीन बल्लेबाज की तलाश में है। पिछले 10 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने कुल 6 बल्लेबाजों को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और करुण नायर को तीसरे नंबर पर रखा गया। अब तीसरे टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने टीम मैनेजमेंट के नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें कि करुण नायर शानदार घरेलू सीजन के बाद टेस्ट टीम में लौटे और दूसरे टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 31 और 26 रन बनाए। उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक प्रभावशाली नहीं रहा।
करुण नायर पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान
तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के बल्लेबाजी क्रम पर बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का मानना है कि करुण नायर उनकी नजर में तीसरे नंबर के बल्लेबाज नहीं हैं।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत में कहा, "दूसरे टेस्ट में कुछ हैरान करने वाले चयन हुए, जिनसे मैं सहमत नहीं था। साई सुदर्शन को सिर्फ एक टेस्ट के बाद बाहर करना मेरे हिसाब से सही नहीं था। उसने दूसरी पारी में ठीक बल्लेबाजी की थी। वह युवा है और भविष्य का खिलाड़ी है, उसे लगातार मौके मिलने चाहिए।"
साई सुदर्शन ने पहले टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी में 30 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
संजय मांजरेकर ने करुण नायर को लेकर कहा, "करुण मेरी नज़र में नंबर तीन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। टीम में जब बाकी बल्लेबाज़ बड़े शतक बना रहे हैं तो किसी युवा खिलाड़ी को एक मैच में परखना और फिर हटा देना ठीक नहीं है। साई को भी वैसा ही मौका मिलना चाहिए जैसा औरों को मिला है।"
Read More Here: