RCB के खेमे में मची खलबली... राजस्थान का ये खिलाड़ी 7 बार उड़ा चुका है कोहली की नींद

Sandeep Sharma vs Virat Kohli: संदीप शर्मा IPL में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज है। उन्होंने कोहली को इस लीग में पूरे 7 बार आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है।

New Update
vk 2 .png

Virat Kohli, image twitter

IPL में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) से होगा। इस मैच को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा हो भी क्यों ना.. ये एक रॉयल मैच जो होने वाला है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खेमे में खलबली मच गई है। हाईवोल्टेज मैच से पहले एक ऐसा आंकड़े सामने निकलकर आया है, जिसने बैंगलोर को सोच-विचार में डाल दिया है। ये आंकड़ा राजस्थान रॉयल्स के गेदंबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच का है। 

ये भी पढ़ेंः RCB vs RR: रॉयल्स मुकाबला.. संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग

संदीप ने उड़ाई नींदे

दरअसल, संदीप शर्मा IPL के अभी तक के इतिहास में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज है। अनुभवी तेज गेंदबाज ने कोहली को इस लीग में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 बार आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है। दुनियाभर में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली भी संदीप के सामने पानी भरते नजर आते हैं।

कोहली ने अब तक संदीप की 59 गेंदें खेली और 11.1 की औसत से सिर्फ 78 रन बनाए। संदीप की गेंदों पर उन्होंने 10 चौके और 1 छ्क्का जड़ा। लेकिन 7 बार अपना विकेट गंवा बैठे। 2014 में तो संदीप ने लीग के दोनों मैचों में कोहली का शिकार किया था।

कमाल की फॉर्म में हैं संदीप

आईपीएल 2023 में संदीप शर्मा कमाल की फॉर्म में हैं। अब तक वह 4 मैचों में 21.40 की औसत से कुल 5 विकेट चटकाए हैं। डेथ ओवर्स में उनके खिलाफ रन बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। याद दिला दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान संदीप को कोई खरीदार नहीं मिला था। 

बाद में राजस्थान ने उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया। संदीप के नाम 108 आईपीएल मैचों में 26 की औसत से 119 विकेट दर्ज है।

कोहली का भी बोल रहा बल्ला

संदीप के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े भले ही खराब हो, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में पूर्व आरसीबी कैप्टन का बल्ला भी खूब आग उगल रहा है। 6 मैचों में वह लगभग 56 की औसत और 142.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 279 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।

आरसीबी के फैंस तो बस यही चाहेंगे कि कोहली का सामना संदीप शर्मा से ना हो। 

Latest Stories