IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को बाहर किए जाने की हो रही है और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा निकाला है।
'हद है...' दूसरे टेस्ट से ड्रॉप हुए साई सुदर्शन, गौतम गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा; सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Fans Support Sai Sudharsan on Social Media: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया, जबकि शार्दुल ठाकुर और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद साई सुदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
बता दें कि इन तीनों की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आकाशदीप, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साई सुदर्शन को बाहर रखने पर मैनेजमेंट और खासकर गौतम गंभीर पर सवाल उठाए हैं।
साई सुदर्शन का डेब्यू टेस्ट में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 23 वर्षीय बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने लीड टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि पहली पारी में वे अपना खाता नहीं खोल पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए। इसके बाद उन्हें दूसरा मौक़ा नहीं मिला और साई सुदर्शन को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
फैंस का फूटा गुस्सा
गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम मैनेजमेंट द्वारा साई सुदर्शन को बाहर करने के फैसले की इंटरनेट पर भारी आलोचना हो रही है।
एक यूजर ने लिखा, "साई सुदर्शन नहीं, वह एक मैच में फैसला कर दिया, सज में हद है यार"
No sai sudarshan 👏🫡
— jyotsnaaa💤 (@sweatxjyostna) July 2, 2025
Wahh ek match se decide kr diya .
Seriously yarr hadd hai 💔
दूसरे ने कहा, "डेब्यू के बाद किसी खिलाड़ी को तुरंत बेंच पर बैठाना उसकी मानसिकता तोड़ सकता है। कम से कम उसे थोड़ा समय और देना चाहिए था।"
Reading a few reports about Sai Sudharsan being benched for the 2nd Test. I feel it would be too harsh on him. Hasn't done anything wrong in the first Test. Benching a player immediately after his debut can break the morale of a player. Hope he at least gets good clarity.
— Amogh (@amogh_bodas) July 2, 2025
तीसरे फैन ने लिखा, "साई को बाहर करके करुण नायर को रखना गलत फैसला है। करुण अब 2 साल से ज़्यादा नहीं खेल सकते लेकिन साई भारत का भविष्य है।"
It's a such a shame that talented Sai Sudharsan will be dropped after one match and Karun Nair who can serve max 2 years to India will be backed.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 2, 2025
Why we can't invest in youngster? Sai is the future not Karun Nair. Another bad move by Gautam Gambhir and team management. pic.twitter.com/JCepalbp1M
You should be slapped if you drop a player after one bad game.
— Enaam (@iamenaam) July 2, 2025
This is injustice to Sai Sudharsan.
No clarity on Karun Nair role as well.
Why so much panic after playing the first test well for the first 4 days!!