Table of Contents
Sai Sudarshan reacts to his performance: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिल रहा है। जिसमें विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार बल्लेबाज कमाल दिखा रहे हैं। लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों की फौज के बीच युवा होनहार बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) सबसे आगे निकल गए हैं। तमिलनाडू के इस युवा बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है।
Sai Sudarshan आईपीएल के इस सीजन में रनों का लगा रहे हैं अंबार
आईपीएल के इस सीजन में साई सुदर्शन(Sai Sudarshan) कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। जहां वो एक के बाद एक शानदार पारी खेल रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन ने इस मैच में सिर्फ 61 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी खेलकर शुभमन गिल के साथ मिलकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलायी। साई सुदर्शन ने इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में खुद को सबसे आगे कर लिया है।
मैच फिनिश करने को लेकर खुश हैं साई सुदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स पर मिली धमाकेदार जीत के बाद साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने कहा कि, "जब आप टीम के लिए मैच फिनिश करते हो तो उसमें अलग ही खुशी होती है। मैं इनिंग ब्रेक के दौरान इसी बारे में बहुत सोच रहा था। सातवें से दसवें ओवर के बीच DC ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की थी और तब हमारी रफ्तार थोड़ी कम हो गई थी।"
इसके बाद साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, "हमने सोच रखा था कि हमें बिना ज्यादा जोखिम और हड़बड़ी किए मैच को आखिर तक ले जाना है और शांत दिमाग से गेम को आगे बढ़ाना है। फिर हमें दो-तीन बड़े ओवर मिले, जिससे मैच का रुख बदल गया। पिछले मैचों में मैंने जोखिम लिया था और आउट हो गया था। इस मैच में मैं एकदम सजग था कि मैच को गहराई तक ले जाना है और सही बॉलिंग के खिलाफ ही जोखिम लेने हैं।"
खुद पर विश्वास करना किया शुरू- साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने टी20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी रणनीति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, "अब मैंने खुद पर ज्यादा विश्वास करना शुरू किया है। मानसिक तौर पर मेरा आत्म विश्वास अब बेहतर है कि मैं मैच को अंत तक ले जाकर टीम को जीत दिला सकता हूं। मैंने अपनी बल्लेबाजी को और विकसित किया है। मानसिक रूप से अब मैं ज्यादा स्वतंत्र हूं।"
Also Read- IPL 2025: 60 मुकाबलों के बाद किसके नाम है ऑरेंज कैप, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल!