India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से साई सुदर्शन को बाहर कर दिया गया है। पहले टेस्ट में सुदर्शन बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
India vs England: हेडिंग्ले में हुए फ्लॉप तो दूसरे टेस्ट से हुई साई सुदर्शन की छुट्टी, कौन सा खिलाड़ी नंबर तीन पर करेगा बल्लेबाजी?

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा बदलाव करते हुए साईं सुदर्शन को बाहर का रास्ता दिखाया है।
इंग्लैंड की तरफ से तो प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बुमराह की जगह आकाशदीप, साईं सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है।
साईं सुदर्शन की जगह बैटिंग करेगा ये प्लेयर
कैप्टन गिल ने पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है। उनकी जगह पर करुण नायर को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साई को डेब्यू कैप दी गई थी लेकिन पहली पारी में वो खाता तक नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में मात्र उन्होंने 30 रन बनाए। शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया।
Feel for Sai Sudharsan - he has been dropped after 1 Test due to team combination. pic.twitter.com/wxS8cZkE7m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2025
इस कारण साईं सुदर्शन की गैरमौजूदगी में करुण नायर नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे। इस वक्त करुण नायर दमदार फॉर्म में है जो टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया को मजबूती देने का काम कर सकते हैं। इससे पहले करुण नायर को नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतारा गया था।
एजबेस्टन में भारत का कैसा है रिकॉर्ड?
एजबेस्टन में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सात बार उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। यहां पिछले पांच टेस्ट मैंचो के अगर रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल एक बार जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को चार बार जीत मिली है।

यहां पहली पारी का औसत स्कोर 336 माना जाता है। वही 400 से ज्यादा का स्कोर यहां दो बार देखने को मिला है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।