Sachin, Kohli And BCCI Reaction On Pahalgam terror attack: जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार (22 अप्रैल) पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने सभी को गहरा दुख पहुंचाया है। इस हमले से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना में कुल 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि कई घायल हुए हैं। अब इस जघन्य हमले पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से रिएक्शन सामने आया।

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा? (Pahalgam Terror Attack)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए घटना पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमले से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवार अकल्पनीय मुश्किल से गुजर रहे होंगे - भारत और विश्व इस अंधकारमय घड़ी में उनके साथ खड़ा है, हम जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।"

क्या बोले विराट कोहली (Pahalgam Terror Attack)

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। कोहली ने लिखा, "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना हैं। जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके परिवार की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं और इस क्रूर घटना के लिए न्याय मिलना चाहिए।

बीसीसीआई ने जताया दुख (Pahalgam Terror Attack)

बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके लिखा गया, "हमारी संवेदनाएं पहलगाम आतंकी हमले से प्रभावित लोगों के परिवार के साथ हैं।" इसके अलावा पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस भंयकर हमले में अपने प्यारों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना।"

Read more:

LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग के लिए क्यों उतरे ऋषभ पंत? मैच के बाद खुद खोला राज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।