Sachin Tendulkar Reaction On Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फॉर्मेट को अलविदा कहा। कोहली के संन्यास पर दुनियाभर से तमाम रिएक्शन देखने को मिले। अब कोहली के आइडल और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर दिलचस्प रिएक्शन देते हुए उनके दिवंगत पिता को याद किया।
सचिन तेंदुलकर ने क्यों Virat Kohli के दिवंगत पिता को किया याद?
बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उस पल को याद किया जब विराट कोहली ने 12 साल पहले उन्हें अपने दिवंगत पिता के जरिए दिया हुआ एक धागा देने की पेशकश की थी।
क्या बोले सचिन तेंदुलकर? (Virat Kohli)
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "जैसे आप टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए, मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान, मुझे आपकी एक 12 साल पुराना एक विचारशील बात याद आई। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता का एक धागा गिफ्ट में देने की पेशकश की थी।"
दिग्गज तेंदुलकर ने आगे लिखा, "यह मेरे लिए स्वीकार करना बहुत निजी था, लेकिन जेस्चर दिल को छू लेने वाला था और तब से ही मेरे साथ है। चूंकि मेरे वापस पेश करने के लिए शायद धागा तो नहीं है, लेकिन कृप्या आपके प्रति मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं हैं।"
'भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया'
उन्होंने आगे लिखा, "विराट आपकी असल विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटर्स को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करने में है। आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को रनों से ज्यादा बहुत कुछ दिया- आपने उत्साहित फैंस और खिलाड़ी को नई पीढ़ी दी है। बहुत खास टेस्ट करियर पर बधाई।"
View this post on Instagram
विराट कोहली का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट खेले। इन मैचों की 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे।
Read more:
विराट कोहली के रिटारमेंट पर फैंस हुए निराश, गौतम गंभीर पर साधा निशाना