जॉन राइट ने पहले ही कर दी थी सचिन के 100 शतकों की भविष्यवाणी, खुद मास्टर ब्लास्टर भी थे हैरान

उनको रिकॉर्ड बुक का पर्यायवाची कहें तो गलत नहीं होगा। यूं तो उन्होंने सैकड़ों रिकॉर्ड बनाए हैं, उनमें से एक बड़ा रिकॉर्ड 100 इंटरनेशनल शतक का भी है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
john wright .png

Image Credit Bcci

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 24 अप्रैल को अपने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट के सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले सचिन ने अपने 24 साल के करियर में इतने रिकॉर्ड्स (Sachin Tendulkar Records) बनाए हैं कि अगर उनको रिकॉर्ड बुक का पर्यायवाची कहें तो गलत नहीं होगा। यूं तो उन्होंने सैकड़ों रिकॉर्ड बनाए हैं, उनमें से एक बड़ा रिकॉर्ड 100 इंटरनेशनल शतक का भी है। 

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि खुद सचिन ने भी एक जमाने में इस रिकॉर्ड की कल्पना नहीं की थी। उन्हें नहीं लगता था कि ये संभव है, लेकिन कोई था, जिसको आभास था कि सचिन ऐसा कर सकते हैं। उसने जब सचिन को इस बारे में बताया तो तेंदुलकर को लगा, कि वो मजाक में ऐसा कह रहे हैं। परंतु उन्होंने जब सचिन से कहा कि वो सीरियस हैं और ये संभव है। तब सचिन इस बारे में गंभीर हुए।  

यह भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ थिरकते नजर आए कोहली, अचानक लगी चोट; VIDEO

जॉन राइट ने सचिन को बताया था कि तुम इस आंकड़े को छू सकते हो 

Sachin Tendulkar

दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकबज से बातचीत में बताया कि यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस उपलब्धि को हासिल करेंगे। महान बल्लेबाज सचिन ने कहा "मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा होगा। एक समय मैं इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा था। लेकिन बहुत समय पहले जॉन राइट (John Wright) ने मुझे एक उड़ान पर कहा था, 'मुझे ऐसा लगता है आप 100 शतक मारने वाले पहले व्यक्ति होने चाहिए।' मैंने उनसे कहा, 'जॉन, तुम क्या बात कर रहे हो'। उन्होंने कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। वास्तव में उस समय तक मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था।"

यह भी पढ़ें: 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

आगे सचिन ने 100वें शतक की मुश्किलों की बात भी की और कहा "मैं जहां भी जाता, लोग केवल इसके बारे में बात करते थे। सभी को चिंता थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। हालांकि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, मैं कई बार शतक के करीब पहुंचा लेकिन चूक गया। जाहिर है बुरा लगता है जब आप इसके इतने करीब आते हैं और ऐसा नहीं हो पाता है। मेरे साथ भी यही हो रहा था, मैं रन बना रहा था, लेकिन शतक से चूक रहा था। यह विश्व कप 2011 के दौरान भी हो सकता था, लेकिन यह एक साल बाद हुआ।"

यह भी पढ़ें: एक दूसरे से अलग रह रहे Sania Mirza-Shoaib Malik के बीच सब ठीक? क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

सचिन ने सच कर दिखाई राइट की बात 

s tendulkar. png

तेंदुलकर ने अपने करियर का अंत 49 वनडे शतक और 51 टेस्ट शतक कुल 100 शतक के साथ किया। हालाँकि, उन्हें 99 से 100वीं सेंचुरी तक पहुंचने में थोड़ा समय लगा। उस समय वो टेस्ट में दो बार नर्वस 90 का शिकार हुए। आखिरकार 16 मार्च, 2012 को मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच में उन्होंने जॉन राइट को सही साबित कर दिखाया।

16 मार्च, 2012 को तेंदुलकर ने 114 रनों की पारी के साथ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाकर इतिहास रच दिया था। सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाकर ऐसा कारनामा कर दिया था जिसकी एक समय किसी और ने तो क्या खुद उन्होंने भी कल्पना नही की थी। उन्होंने 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाकर जॉन राइट को राइट साबित कर दिखाया।  

Latest Stories