'मियां मैजिक' पर दिग्गजों का रिएक्शन, सिराज की गेंदबाजी पर जमकर बरसे सोशल मीडिया के पोस्ट

Mohammed Siraj: एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हॉल चटका कर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

iconPublished: 05 Jul 2025, 01:23 AM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 01:24 AM

Mohammed Siraj 6W Haul: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेल रही है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है।

उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने भारतीय गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी उठाई और प्रसिद्ध कृष्णा व आकाशदीप का नेतृत्व करते हुए पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। सिराज ने 6 विकेट हॉल लेकर भारत को मुकाबले में मजबूत बढ़त दिलाई।

मोहम्मद सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ी की अगुवाई की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दबाव बनाते हुए अपनी लाइन-लेंथ से बल्लेबाज़ों को परेशान किया। अपने 19.3 ओवर के स्पेल में सिराज ने 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी इस मुकाबले में सबसे बड़ा फर्क साबित हुई।

Mohammed Siraj's six wickets skittled England for 407, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 3rd day, July 4, 2025

दिग्गजों ने भी की प्रशंसा

सिराज की शानदार गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उन्हें ‘मियां मैजिक’ कहकर बधाई दे रहे हैं, वहीं कई दिग्गजों ने भी उनकी सराहना की। सचिन तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद शमी तक ने सिराज के लिए पोस्ट कर उन्हें बधाई दी और उनके प्रदर्शन को खास बताया।


कैसा था तीसरा दिन

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि इंग्लैंड ने 85 रन पर अपने पांच विकेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक जमाकर इंग्लैंड को मुकाबले में वापस ला दिया। दोनों की साझेदारी ने भारत की मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन सिराज ने 6 विकेट लेकर उन्हें समेटा। दिन की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 244 रनों तक पहुंचा दी है।

Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत

Follow Us Google News