सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की टीम मुंबई को फाइनल में मिली हार, अर्जुन तेंदुलकर की बहन ने ऐसे बढ़ाया अपनी टीम का जोश

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) की भी रुचि खेल में देखा गया। वह भले ही मैदान में खेलने नहीं उतरी हैं लेकिन अपनी टीम को मैदान में उतार कर क्रिकेट जगत में उन्होंने धमाकेदार एंट्री मारी है। हाल ही में हुए ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में सारा की टीम मुंबई ग्रिजलीज फाइनल में हार गई। लेकिन इसके बावजूद भी टीम को एक ट्रॉफी और कई सारे इनाम भी मिले।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 09 May 2025, 09:15 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 11:34 PM

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) की भी रुचि खेल में देखा गया। वह भले ही मैदान में खेलने नहीं उतरी हैं लेकिन अपनी टीम को मैदान में उतार कर क्रिकेट जगत में उन्होंने धमाकेदार एंट्री मारी है। हाल ही में हुए ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में सारा की टीम मुंबई ग्रिजलीज फाइनल में हार गई। लेकिन इसके बावजूद भी टीम को एक ट्रॉफी और कई सारे इनाम भी मिले।

सारा तेंदुलकर की टीम

ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए टीम खरीदी और उसे मुंबई ग्रिजलीज नाम दिया। बता दें कि ये एक इलेक्ट्रॉनिक लीग थी और इसमें अब फाइनल मुकाबले में सारा तेंदुलकर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में जगह बनाई लेकिन अंत में हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई की हार पर क्या बोलीं Sara Tendulkar

मुंबई को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, टीम की ओनर सारा तेंदुलकर ने अपनी टीम के टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन की खूब सराहना की है। उनकी टीम उपविजेता रही और ऐसे में उन्होंने अपने खिलाड़ियों को खास संदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए पोस्ट शेयर किया है और अपनी टीम की प्रशंसा की है.

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "टीम ओनर के तौर पर ये मेरा पहला सीजन था और शानदार अवसर और सफर रहा। शुरुआत में हमारी टीम को हार मिली लेकिन इसके बाद हमने फाइनल में जगह बनाई और ये हमारी टीम के जुझारूपन को दर्शाता है।"

बिजनेस में मारी थी एंट्री

बता दें कि सारा इससे पहले सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहती थी। हालांकि, सचिन की लाडली(Sara Tendulkar) ने पहली बार बिजनेस में कदम रखा था और उनकी टीम ने काफी सफलता हासिल की। ऐसे में वे आगे भी इस तरह से कुछ लीग में इनवेस्ट करने के लिए विचार कर सकती हैं।

Read More: "देश पहले... IPL 2025 के एक हफ्ते तक सस्पेंड होने पर प्लेऑफ की रेस में शामिल टीमों ने BCCI को भेजा ये मैसेज

Follow Us Google News