Table of Contents
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) की भी रुचि खेल में देखा गया। वह भले ही मैदान में खेलने नहीं उतरी हैं लेकिन अपनी टीम को मैदान में उतार कर क्रिकेट जगत में उन्होंने धमाकेदार एंट्री मारी है। हाल ही में हुए ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में सारा की टीम मुंबई ग्रिजलीज फाइनल में हार गई। लेकिन इसके बावजूद भी टीम को एक ट्रॉफी और कई सारे इनाम भी मिले।
सारा तेंदुलकर की टीम
ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए टीम खरीदी और उसे मुंबई ग्रिजलीज नाम दिया। बता दें कि ये एक इलेक्ट्रॉनिक लीग थी और इसमें अब फाइनल मुकाबले में सारा तेंदुलकर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में जगह बनाई लेकिन अंत में हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई की हार पर क्या बोलीं Sara Tendulkar
मुंबई को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, टीम की ओनर सारा तेंदुलकर ने अपनी टीम के टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन की खूब सराहना की है। उनकी टीम उपविजेता रही और ऐसे में उन्होंने अपने खिलाड़ियों को खास संदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए पोस्ट शेयर किया है और अपनी टीम की प्रशंसा की है.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "टीम ओनर के तौर पर ये मेरा पहला सीजन था और शानदार अवसर और सफर रहा। शुरुआत में हमारी टीम को हार मिली लेकिन इसके बाद हमने फाइनल में जगह बनाई और ये हमारी टीम के जुझारूपन को दर्शाता है।"
View this post on Instagram
बिजनेस में मारी थी एंट्री
बता दें कि सारा इससे पहले सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहती थी। हालांकि, सचिन की लाडली(Sara Tendulkar) ने पहली बार बिजनेस में कदम रखा था और उनकी टीम ने काफी सफलता हासिल की। ऐसे में वे आगे भी इस तरह से कुछ लीग में इनवेस्ट करने के लिए विचार कर सकती हैं।