SA-W vs IND-W: इस वक्त देखा जाए तो खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज 2025 के पांचवें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट (SA-W vs IND-W) टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक लगाया है, जो उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा।
46 वें मुकाबले में जेमिमा ने यह कारनामा किया है जिनकी इस तूफानी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम थोड़ी राहत की सांस ले सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस मुकाबले में टीम के तीन बल्लेबाज सिर्फ 50 रन पर पेवेलियन लौट गए जहां नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा ने दमदार खेल दिखाया।
SA-W vs IND-W: शतक लगाकर संभाली टीम की पारी

जेमिमा रोड्रिगेज ने यहां मुकाबले में कुल 101 गेंद का सामना करते हुए 123 रन बनाने का काम किया, जिस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्के लगाए। उन्होंने 121.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिनका साथ दीप्ति शर्मा ने दिया जिन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 115 गेंद में 122 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले स्मृति मंधाना के साथ उन्होंने 88 रन जोड़ने का काम किया था।
वही दीप्ति शर्मा ने भी 93 रन का योगदान दिया जो सिर्फ सात रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने यहां पर 9 विकेट खोकर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो की वनडे क्रिकेट के इतिहास में उनका पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है।
दमदार रहा वनडे करियर
जेमिमा के अगर वनडे करियर की बात करें तो साल 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जो अभी तक 46 मुकाबले की 44 पारियों में 32.35 की औसत से 1294 रन बनाने में सफल रही है। उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक भी निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रन रहा।
साउथ अफ्रीका (SA-W vs IND-W) के खिलाफ उनका यह शतक कई मायने में अहम रहा। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेमीमा ने 191 गेंद पर 102 रन बनाकर अपने 7 साल के लंबे करियर में पहला शतक लगाया था। उसके बाद से ही वह दमदार फॉर्म में नजर आ रही है।