SA vs ZIM: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के रोमांचक मुकाबले के बीच साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक आसान और बड़ी जीत अपने नाम की है।
6,6,6,6,6... जूनियर एबी डिविलियर्स ने मचाया धमाल, जिम्बाब्वे को बुरी तरह धूल चटाकर दक्षिण अफ्रीका ने किया कमाल

SA vs ZIM: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। वहीं दूसरी ओर हरारे में खेले गई टी20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार आगाज किया है।
इस मुकाबले में ‘जूनियर एबी डिविलियर्स’ कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 17 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी खेलकर जीत की नींव रखी। साउथ अफ्रीका ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
सिकंदर रजा की पारी रही बेकार
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। कप्तान सिकंदर रज़ा ने मोर्चा संभालते हुए 38 गेंदों में नाबाद 54 रन की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा ब्रायन बेनेट ने 30 और रायन बर्ल ने 29 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने बाकी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जॉर्ज लिंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
17 गेंदों में तूफान लाए ब्रेविस
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम ने 38 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसी मुश्किल वक्त में मैदान पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही गेम का रुख बदल दिया। उन्होंने 17 गेंदों में 41 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 5 लंबे छक्के शामिल थे। जब वे बल्लेबाजी करने आए, तब स्कोर था 38/3 और जब वे आउट हुए, टीम 110 के पार पहुँच चुकी थी।
रूबिन हरमन और कॉर्बिन बॉस्क ने भी निभाई भूमिका
ब्रेविस के अलावा रूबिन हरमन ने भी 45 रन की अहम पारी खेली और स्कोर को मजबूती दी। अंत में कॉर्बिन बॉस्क ने 15 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 29 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी।
तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड, अगला मुकाबला होगा दिलचस्प
इस ट्राई सीरीज़ में तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड है और अब अगला मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत जोरदार रही है और ब्रेविस एक बार फिर चर्चा में हैं। वे अपने अगले मुकाबले जीत कर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे।