SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले पाकिस्तान को 2-0 से किया क्लीनस्वीप!

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पाकिस्तान को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन्स्वीप किया हैं। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
SA vs PAK 2nd Test

SA vs PAK 2nd Test

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। पहले टेस्ट में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दो विकेट से जीत हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत, दूसरी पारी में दिखा दम

इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।

साउथ अफ्रीका का विशाल स्कोर

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसे सही साबित किया। रयान रिकेल्टन के दोहरे शतक और टेम्बा बावुमा व काइल वेरेन की शतकीय पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान की पहली पारी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बिखर गई और टीम केवल 194 रनों पर सिमट गई। फॉलोऑन बचाने के लिए पाकिस्तान को 416 रन चाहिए थे, लेकिन वह इससे काफी पीछे रह गई।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की शानदार कोशिश

फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान शान मसूद ने 145 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने 81 रन बनाए। सलमान आगा ने भी 48 रनों का योगदान दिया। इन प्रयासों की बदौलत पाकिस्तान ने 478 रन बनाए। यह फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। साथ ही, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टेस्ट पारी में पाकिस्तान का यह सर्वाधिक स्कोर रहा। हालांकि, यह साउथ अफ्रीका को जीत से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था।

साउथ अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल 58 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। इस तरह, मेजबान टीम ने 10 विकेट से मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी

यह जीत साउथ अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो पिछली बार की चैंपियन है। इस जीत से साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और फाइनल में उन्हें अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलेगा।

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह हुए फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज

Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल

Latest Stories