SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया कमाल, ऑलआउट कर दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह रौंदा; ट्राई सीरीज में हो गया बड़ा खेल

SA vs NZ: ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर 21 रन से हराया और सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

iconPublished: 16 Jul 2025, 07:59 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 08:02 PM

SA vs NZ 2nd Match Highlights: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने-सामने थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

साउथ अफ्रीका पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरी थी, लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अहम अंक हासिल कर लिए। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए यह मुकाबला 21 रनों से अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। एक समय टीम का स्कोर 77 रन पर 5 विकेट हो चुका था।

Tim Robinson launches a six, New Zealand vs South Africa, Harare, July 16, 2025

इसके बाद टिम रोबिनसन और बेवॉन जैकब्स के बीच छठे विकेट के लिए शानदार 103 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। रोबिनसन ने 57 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए, जबकि जैकब्स ने 30 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों के साथ 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। उनके बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते गए और अवयस्क रन रेट भी बढ़ता चला गया। डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे ने संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 रनों पर सिमट गई और 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Ish Sodhi celebrates a wicket with his team-mates, New Zealand vs South Africa, Harare, July 16, 2025

सीरीज रोमांचक मोड़ पर

जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही यह ट्राई सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अभी तक हुए दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक-एक जीत दर्ज की है। ऐसे में तीनों ही टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका बना हुआ है और आगे आने वाले मुकाबले बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।

Read more: RCB स्टार खिलाड़ी ने कर डाला बड़ा फैसला, छोड़ा टीम का साथ; सीजन शुरू होने से पहले किया ऐलान

लॉर्ड्स में RCB के कप्तान को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने गेट पर रोका! फिर दिनेश कार्तिक से लेनी पड़ी मदद; VIDEO वायरल

ICC Ranking, Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 महीने पहले खेला था T20I मैच, लेकिन रैंकिंग में सबको पछाड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England Test: मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई, टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सिराज और बुमराह होंगे बाहर?

Follow Us Google News