Questions raised on the possibility of giving captaincy to Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने पिछले ही सीजन टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से अलविदा कह दिया। रोहित शर्मा के जाने के बाद अब टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की तलाश है। जहां माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी दी जाएगी। नए टेस्ट कप्तान के लिए ये युवा बल्लेबाज रेस में सबसे आगे चल रहा है।

Shubman Gill कप्तानी की रेस में सबसे आगे

अब हर किसी की नजरें भारतीय क्रिकेट टीम के होने वाले नए टेस्ट कप्तान पर टिकी है। बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाने की पूरी तरह से तैयारी कर ली है। भले ही शुभमन गिल को भारत की टेस्ट कप्तानी देने की बात चल रही है और वो सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान बनाने के सपोर्ट में नहीं हैं। उन्हें लगता है कि गिल को कप्तानी नहीं देनी चाहिए।

शुभमन गिल के कप्तानी की दावेदारी पर एस श्रीकांत ने उठाए सवाल

जी हां... ये बात भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी देने की संभावना पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में ये कह दिया कि जिस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग-11 में नहीं बन पा रही है। उन्हें कप्तान बनाने की बात क्यों की जा रही है। इसके साथ ही श्रीकांत ने तो कप्तानी के लिए कुछ और दावेदार खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। उनका मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह ही नहीं बन पाती है तो उन्हें कप्तानी देने का कोई मतलब नहीं हैं।

श्रीकांत ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को माना नए टेस्ट कप्तानी का विकल्प

श्रीकांत ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के लिए 2 बड़े नाम सुझाए हैं। उनका मानना है कि नए टेस्ट कप्तान के लिए केएल राहुल अच्छे साबित हो सकते हैं। राहुल के अलावा इस पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी लिया है। उनका कहना है कि ये दो खिलाड़ी है जो कप्तानी के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।

Also Read- England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, RCB के पांच धुरंधर को मिली सीधे एंट्री