Ruturaj Gaikwad Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रूप में लगा है। इंजरी के चलते गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ के बाहर होने की जानकारी साझा की है। अब एमएस धोनी पूरे सीजन में चेन्नई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

कोहनी की इंजरी Ruturaj Gaikwad के लिए बनी मुश्किल

बता दें कि चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि कोहली की इंजरी के चलते गायकवाड़ सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "इंजरी के चलते रुतुराज गायकवाड़ पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं और धोनी बाकी मैचों में कमान संभालेंगे।

चेन्नई की तरफ से हुआ आधिकारिक एलान

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर साफ कर दिया गया है कि गायकवाड़ पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं और धोनी बाकी मुकाबलों में कमान संभालेंगे। चेन्नई की पोस्ट में बताया गया कि गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है।

कोलकाता के खिलाफ अगला मैच खेलेगी चेन्नई

चेन्नई को अगला मुकाबला कल यानी 11 अप्रैल, शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगी। अब केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

सीजन में अब तक चेन्नई का प्रदर्शन

गौरतलब है कि चेन्नई ने अब तक सीजन में कुल 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ 1 में जीत मिली है। सीजन में जीत के साथ टीम की शुरुआत हुई थी। चेन्नई ने पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।

फिर अगले चार मैचों में सीएसके को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 रनों से, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 रनों से, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रनों से और पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Read more:

"पूरी टीम खत्म होने पर बोलेंगे...रिपोर्टर ने बाबर आजम से पूछा सवाल, बुरी तरह भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।