RR vs MI: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले पर दोनों ही टीमों के फैंस की निगाहें होने वाली है जहाँ मुंबई इंडियंस जीत की रथ पर सवार है वहीं राजस्थान रॉयल्स के ऊपर भी मुकाबले जीतने का दबाव हैं।

Live Cricket Update - RR vs MI 38th Match - Highlights - Rajasthan Royals vs Mumbai Indians - Royals rumble to nine-wicket win

मुंबई इंडियंस अपने पिछले 5 मुकाबले जीत कर ये मुकाबला खेलने आ रही है वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी अपना अंतिम मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत लिया था। इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस आर्टिकल में हम जीतने वाली टीम की चर्चा करेंगे।

RR vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड:

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है जहां हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी कुछ तरीके के ही स्टैट्स देखने को मिल रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में 30 मुकाबले खेले है जिसमें मुंबई इंडियंस ने 15 मुकाबले जीते है और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं एक मुकाबला नॉन रिजल्ट हुआ था।

RR vs MI: विनिंग प्रीडिक्शन

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह मैदान में खेला जाने वाला हैं। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में अब बेहद फॉर्म में नजर आ रही है और उन्हें हरा पाना बेहद मुश्किल होने वाला हैं।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्पिनर का भी बोल बाला देखने को मिलता है और इसी वजह से टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती हैं। वें इस इस सीजन में एक और मुकाबला जीत कर टॉप पर जा सकते हैं।

RR vs MI: अंक तालिका का हाल:

इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के अंक तालिका में हाल के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक़्त अंक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद हैं।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।