RR vs LSG: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स का इस सीजन में अब तक का सफर उतार-चढ़ाव बढा़ रहा है। टीम ने सात मैच खेले हैं जिसमें हैदराबाद, मुंबई, केकेआर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार मैचो में जीत मिली है। वही तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस मुकाबले (RR vs LSG) के साथ दोनों ही टीमें एक मजबूत लक्ष्य को लेकर उतरेगी ताकि प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा जा सके। यही वजह है कि यह मुकाबला रोचक होने वाला है।

RR vs LSG: ऐसी होगी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओपनिंग जोड़ी

RR vs LSG

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिचेल मार्श और ऐडन मार्कम ओपनिंग करते नजर आएंगे जिन्होंने अभी तक टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्हें अपने इस लय को बरकरार रखना है। इसके अलावा निकोलस पूरण जो अभी तक बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और हर मैच में अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं उनके ऊपर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी।

साथ ही साथ ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी भी मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। निकोलस पूरण ने अभी तक 7 मैचो में 357 रन और मिशेल मार्श ने 6 मैचो में 295 रन बनाकर धमाल मचाया है। हालांकि अभी भी डेबिट मिलर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर और आकाशदीप गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना चाहेगें।

मजबूत होगी गेंदबाजी ईकाई

टीम की गेंदबाजी इकाई को रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी और आकाशदीप मजबूती देते नजर आएंगे। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ लखनऊ की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज थे, लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के फॉर्म और क्षमताओं को देखते हुए यह मैच एक करीबी मुकाबला होने की संभावना है, जहां देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह की रणनीति कौन सी टीम लेकर उतरती है और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को किस प्रकार ढालती है।

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप , आवेश खान, दिग्वेश सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर - रवि बिश्नोई।

Read Also: