Royal Challengers Bengaluru आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक हैं। हालाँकि आईपीएल के इतिहास में वें एक भी खिताब जीत नहीं पाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस खिताब की उम्मीद करते है लेकिन हार साल उन्हें निराशा ही हाथ आती हैं।

Krunal Pandya struck with his first ball, Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, IPL, Bengaluru, April 24, 2025

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने काफी अच्छी और संतुलित टीम बनाने का प्रयास किया था। इसी वजह से वें इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे जहाँ वें लगातार टॉप 2 में बने हुए थे और खिताब जीतने के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

Royal Challengers Bengaluru का खिताब जीतना और मुश्किल

इस सीजन में Royal Challengers Bengaluru ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं जहाँ इस सीजन वें 57 मुकाबलों के बाद अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। हालाँकि आईपीएल के स्थगित हो जाने की वजह से उन्हें सबसे बड़ा नुकसान हुआ हैं। उनका इस सीजन भी आईपीएल का खिताब जीतने से चुक सकते हैं।

2 अहम खिलाड़ियों को खो सकती हैं Royal Challengers Bengaluru:

इस आईपीएल 2025 के सीजन में रजत पाटीदार ने कप्तानी संभाली थी और उन्होंने काफी अच्छे से टीम को चलाया है वही उनके बल्ले से भी रन निकले हैं। हालाँकि वें आईपीएल 2025 के वापिस शुरू होने के बाद कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। वहीं इस सीजन बहुत अच्छे फॉर्म में रहे जोस हेज़लवुड इस सीजन के बचे मुकाबले मिस कर सकते हैं।

3 खिलाड़ी किसी और टीम से खेलने के लिए तैयार

आईपीएल 2025 के निलंभित हो जाने के बाद अब ये सीजन और भी ज्यादा आगे बढ़ गया है जिस कारण इंटरनेशनल मुकाबले से भी टक्कर खा रहा हैं। इंग्लैंड की सीरीज आ रही है जिस सीरीज के लिए जैकब बेथल, लीयाम लिविंगस्टोन और फिल्प साल्ट उधर जा सकते हैं।

Read More Here:

WTC Final 2025 के लिए हुआ दोनों टीमों का ऐलान, एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला