Royal Challengers Bengaluru ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वें लगातार अंक तालिका में टॉप 4 में बने हुए हैं। इस सीजन में वें टॉप 2 में फिनिश करने के प्रबल दावेदार माने जा रहा है जहाँ अभी तक उन्होंने 11 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते है और दूसरे स्थान पर कायम हैं।

उन्होंने अपने लगातार 4 मुकाबले जीते है और और उनका 5वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है जिसको लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। इस मुकाबले को जीत कर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम अपने प्लेऑफ के क्वालीफिक्शेन को पक्का करना चाहेंगी।

RCB's leadership group of captain Rajat Patidar, head coach Andy Flower, and Virat Kohli have a chat, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Bengaluru, May 3, 2025

Royal Challengers Bengaluru का बल्लेबाज़ी क्रम:

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को इस सीजन के बीच में बड़ा झटका लगा है जहाँ इस मुकाबले से पहले देवदत पडिकल चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से टीम में शामिल हुए अनुभवी बल्लेबाज़ मयंक अगरवाल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

इसके अलावा इस मुकाबले में फिल्प साल्ट की वापसी करने की भी उम्मीदें हैं जिस वजह से जैकब बेथल को बाहर जाना पड़ेगा। इसके अलावा बलेल्बाज़ी क्रम में कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है जहाँ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे वही रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, टिम डेविड और रोमारियो शेपर्ड के ऊपर मिडल आर्डर का भार होगा।

Royal Challengers Bengaluru का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले से पहले गेंदबाज़ी क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है जहाँ जोस हेज़लवुड की इस मुकाबले में वापसी हो सकती हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल तेज़ गेंदबाज़ी का भार संभालेंगे वहीं सुयश शर्मा और क्रुनाल पांड्या स्पिन डिपार्टमेंट का कार्यभार उठाएंगे।

Royal Challengers Bengaluru की संभावित प्लेइंग 11:

विराट कोहली, फिल्प साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुनाल पांड्या, रोमारियो शेपर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

Read Also: Rohit Sharma के टेस्ट संन्यास पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, हिटमैन को लेकर बोल गए ये बड़ी बात