Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग का अंतिम मुकाबला Royal Challengers Bengaluru और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के ऊपर सभी की निगाहें होने वाले हैं। प्लेऑफ के लिए 4 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया हैं लेकिन अभी भी लीग स्टेज और भी ज्यादा रोचक हो रखा हैं।
इस सीजन के अंतिम मुकाबले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के ऊपर काफी दबाव होने वाला है जहाँ उन्हें टॉप 2 में जाने के लिए उन्हें इस मुकाबले को जीतने की जरुरत हैं। इस वजह से वे इस मुकाबले में अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देने चाहेंगे।
Royal Challengers Bengaluru का बल्लेबाज़ी क्रम
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो विराट कोहली और फिल्प साल्ट पारी की शरूआत करने वाले हैं। वहीं मयंक अग्रवाल को भी इस मुकाबले में मिडल आर्डर में मौका मिलने जा रहा हैं।
इसके अलावा जितेश शर्मा, रजत पाटीदार, टिम डेविड रोमारियो शेपर्ड और क्रुनाल पांड्या के ऊपर लोअर आर्डर का भार होने वाला हैं। इन खिलाड़ियों के ऊपर एक बड़े स्कोर बनाए। वही भुवनेश्वर कुमार भी बल्ले से योगदान निभा सकते हैं।
Royal Challengers Bengaluru का गेंदबाज़ी क्रम
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो जौश हेज़लवुड की मुकाबले में वापसी होने वाली हैं। वहीं सुयश शर्मा और क्रुनाल पांड्या के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट का भार होने वाले हैं। जौश हेज़लवुड के अलावा भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के ऊपर तेज़ गेंदबाज़ी का भार होगा।
Royal Challengers Bengaluru की संभावित प्लेइंग 11
फिल्प साल्ट (बल्लेबाज़), विराट कोहली (बल्लेबाज़), मयंक अग्रवाल (बल्लेबाज़), टिम डेविड (बल्लेबाज़), जितेश शर्मा (कप्तान), क्रुनाल पांड्या (ऑल राउंडर), रोमारियो शेपर्ड (ऑल राउंडर), यश दयाल (गेंदबाज़), भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज़), जौश हेज़लवुड (गेंदबाज़), सुयश शर्मा (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार
Also Read- CSK से इन खिलाड़ियों का रिलीज होना तय, एमएस धोनी पर लटकी!