Virat Kohli: IPL 2025 में कोहली बनेंगे कप्तान? RCB के हेड कोच ने कर दिया साफ

Virat Kohli: विराट कोहली IPL 2025 में RCB के कप्तान बनेंगे या नहीं? इस विषय पर टीम के हेड कोच Andy Flower ने बहुत बड़ा बयान जारी कर दिया है। जानिए क्या होगा बेंगलुरु का भविष्य?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Royal Challengers Bengaluru Head Coach Big Revealation Over Virat Kohli Become RCB Captain IPL 2025

Royal Challengers Bengaluru Head Coach Big Revealation Over Virat Kohli Become RCB Captain IPL 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Royal Challengers Bengaluru Head Coach Big Revealation Over Virat Kohli Become RCB Captain IPL 2025: IPL 2025 के लिए जब सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हुई तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार के रूप में केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया था। चूंकि बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिलीज कर दिया था, इसलिए टीम को आईपीएल 2025 में एक नए कप्तान की जरूरत है। इस बीच RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने अगले सीजन कप्तानी को लेकर बड़ा बयान जारी कर दिया है।

Royal Challengers Bengaluru Head Coach Big Revealation Over Virat Kohli Become RCB Captain IPL 2025

विराट कोहली के दोबारा कप्तान बनने की अफवाहें चरम पर हैं, जिन्होंने 2022 सीजन शुरू होने से पहले ही बेंगलुरु टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। अब तक इस विषय पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने कहा था कि कप्तानी के विषय पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। अब टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने भी उसी बात को दोहराया है।

एक मीडिया इंटरव्यू में एंडी फ्लावर ने कहा, "आप सबको फैसले का इंतजार करना होगा। हम एक नए युग में प्रवेश करने जा रहे हैं और अगले 3 साल के चक्र का फैसला इसी पर निर्भर होगा। आप मुझसे चाहे कितने ही सवाल क्यों ना पूछ लें, लेकिन सच्चाई यही है कि अब तक कप्तानी पर फैसला नहीं हुआ है।"

RCB ने तैयार की एक मजबूत टीम

मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। नीलामी के समय बेंगलुरु फ्रैंचाइजी के पास 83 करोड़ रुपये का पर्स था, जिससे टीम ने कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा। इस बार टीम के पास फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे विदेशी धाकड़ बल्लेबाज होंगे। वहीं गेंदबाजी यूनिट भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड के आने से बहुत मजबूत बन गई है।

Read More Here:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: तलाक की खबरों पर अब यूजी चहल ने दी ये प्रतिक्रिया

रिकॉर्ड तोड़ रही BGT 2024-25 सीरीज, व्यूअरशिप के मामले में बनाए अद्भुत कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका Champions Trophy 2025 को करेगा बॉयकॉट, बड़ी वजह का हुआ खुलासा

"हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं..." R Ashwin ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल

Latest Stories