/sportsyaari/media/media_files/2025/01/31/kDGdRy9oupQ57LCP8JrJ.jpg)
Rohit Sharma Gautam Gambhir
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उस से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के ऊपर काफी सवाल खड़े हुए थे। भारतीय टीम लगातार अपने प्रदर्शन से निराश करते हुए आ रही थी और इसी कारण सभी फैंस भी बेहद परेशान थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की समाप्ति के बाद ये खबरे सामने निकल कर आई थी कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है और उन दोनों के बीच रिफ्ट भी देखने को मिल रही हैं। इसी कारण फैंस भी आपस मे अपनी राय देते हुए नज़र आते है।
फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स यारी इसी मामले में जनता से अपनी राय लेने के लिए निकला तब उन्हें फैंस की ओपिनियन के बारे में पता चला। दोनो लोगो के विवाद को लेकर एक फैन ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं, जब भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो ऐसी खबरें निकल कर आ जाती हैं।
वहीं अंतिम मुकाबलें में रोहित शर्मा को ड्राप किया गया था या उन्होंने खुद अपने आप को आराम दिया था, इसको लेकर फैन ने कहा कि "उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया था उन्होंने देखा कि वें फॉर्म में नहीं है और शुभमन गिल उनसे अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।
फैंस ने आगे बोला कि "उन्होंने टीम को आगे रखकर ऐसा निर्णय किया था जो उन्होंने खुद बताया भी था और हमेशाएक लीडर ही ऐसा फैसला लेता हैं। एक फैन ने आगे बताया कि "उनके जैसा कप्तान हमने आज के समय मे नहीं देखा, पहले वें लंबी पारियां खेलता था लेकिन अब वें टीम के लिए आक्रमक शरूआत करते हैं।"
ROHIT VS GAMBHIR: SACH MEIN HAI RIFT? FANS REACTION, ROHIT DESH KE LIYE KHELTA HAI #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/QdyA6Tnwbi
— Sports Yaari (@YaariSports) January 31, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में लगे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने एक रणजी मुकाबला भी खेला था लेकिन अब उनका ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाला है क्योंकि इस टूर्नामेंट का आगाज़ 19 फरवरी से होगा। वें इस टूर्नामेंट को जीत कर अपनी फॉर्म और कप्तानी पर उठ रहे सवाल का जवाब देना चाहेंगे।
Read More Here:
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी
पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला
नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट