एक मैच के बाद मुंबई से दुर हुए Rohit Sharma, यशस्वी और अय्यर भी रणजी के दुसरे मैच से बाहर

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal and Shreyas Iyer are Not Play Next Match for Mumbai in Ranji Trophy: गत चैंपियन मुंबई रणजी ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी।

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal and Shreyas Iyer are Not Play Next Match for Mumbai in Ranji Trophy

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal and Shreyas Iyer are Not Play Next Match for Mumbai in Ranji Trophy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal and Shreyas Iyer are Not Play Next Match for Mumbai in Ranji Trophy: गत चैंपियन मुंबई को गुरुवार से मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी। तीनों खिलाड़ी मुंबई के लिए एलीट ग्रुप ए मैच के छठे दौर में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ बीकेसी के शरद पवार अकादमी ग्राउंड में खेले गए, जहां मेहमान टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal and Shreyas Iyer are Not Play Next Match for Mumbai in Ranji Trophy

आपको बताते चलें कि शार्दुल ठाकुर को छोड़कर मुंबई के कोई भी भारतीय स्टार खिलाड़ी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिन्होंने 51 और 119 रनों की शानदार पारी खेली, क्योंकि जम्मू और कश्मीर की अनुशासित टीम ने लगातार रन बनाते हुए मैच को तीन दिन के अंदर ही अपने नाम कर लिया। इस हार ने अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बुरी तरह से झटका दिया है। मुंबई को अब मेघालय को बड़े अंतर से हराना होगा और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अन्य मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी।

गौरतलब है कि रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को होने वाली सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होगी। 23 वर्षीय जायसवाल के लिए यह वनडे क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय टीम में उनका पहला चयन होगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने अय्यर सहित तीनों खिलाड़ियों की अनुपलब्धता की पुष्टि की। वहीं सूत्र ने आगे यह भी कहा, "वह भारतीय टीम में शामिल होंगे।" भारतीय टीम वर्तमान में पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है, जिसमें वह 2-0 से आगे चल रही है और अय्यर आगामी वनडे मैचों की तैयारी के लिए अपने साथियों के साथ जुड़ेंगे।

 

 

READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Latest Stories