Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की खबरों का खंडन किया है। हिटमैन ने साफ कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसका मतलब है सिडनी टेस्ट के बाद रोहित (Rohit Sharma) संन्यास की घोषणा नहीं करने वाले हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान 37 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम से ड्रॉप किए जाने के सवाल का भी जवाब दिया। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे, आखिर इस दिग्गज खिलाड़ी का क्या कहना था।
Rohit Sharma नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। कई सारी रिपोर्ट्स आ रही थी। इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे। यहां तक कहा गया कि चयनकर्ताओं ने रोहित को साफ कर दिया है कि वह अब टेस्ट प्लान से बाहर हैं। हालांकि अब इस धुरंधर बल्लेबाज ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
दरअसल सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत की। जतिन सप्रू और इरफान पठान के साथ चर्चा के दौरान हिटमैन ने बताया कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि सिडनी टेस्ट में उन्हें ड्रॉप किया गया था, या उन्होंने अपनी मर्जी से बाहर बैठने का फैसला लिया। इसके जवाब में रोहित ने कहा,
"यह फैसला संन्यास का नहीं है, न ही मैं टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहा हूं। मैंने बस इस मुकाबले के लिए बाहर बैठने का फैसला किया है क्योंकि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। मैंने सेलेक्टर और कोच से बातचीत की और उनसे कहा कि मेरी जगह किसी ऐसे प्लेयर को खिलाया जाए जो फॉर्म में हो। भले ही अभी मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, मगर 5-6 महीने बाद एक बार फिर मेरे बल्ले से रन निकलेंगे।"
Read More Here: