Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के विरुद्ध आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहेंगी। अब तक इस टूर्नामेंट में हिटमैन के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं आई है। खिताबी मुकाबले में रोहित का बल्ला चला, तो भारतीय टीम कीवियों के ऊपर दबाव बनाने में सफल रहेगी।
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह करना आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल न्यूजीलैंड टीम के एक गेंदबाज से इस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा खतरा रहने वाला है। पहले भी ये बॉलर रोहित को कोई मौकों पर आउट कर चुके हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Rohit Sharma को इस बॉलर से रहेगा खतरा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन पर गौर करें तो अब तक खेले गए 4 मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 104 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 का रहा है। यह पारी हिटमैन ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेली थी। हालांकि इसके बाद वह अधिक प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 37 वर्षीय बैटर ने 20 रन बनाकर चलते बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा 15 रन बना सके। वहीं विस्फोटक ओपनर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में 28 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए थे।
एक बार फिर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित मैदान पर उतरेंगे। इस मुकाबले के दौरान हालांकि उन्हें कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर से खतरा रहने वाला है। लेफ्ट आर्म स्पिनर अब तक 8 वनडे मैचों में कुल 2 दफा रोहित शर्मा का शिकार कर चुके हैं।
वहीं भारतीय ओपनर ने उनके विरुद्ध रन भी बनाए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने सैंटनर के खिलाफ 102 गेंदों पर 102 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका औसत 51 का रहा है।
Read More Here: