Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस का हाल बेहद ही खराब नजर आ रहा है।
Rohit Sharma फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, टीम की मालकिन नीता अंबानी ने कर दिया ऐलान

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस का हाल बेहद ही खराब नजर आ रहा है। भले ही टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल करके कम बैक कर लिया हो लेकिन अभी भी प्लेऑफ की राह मुश्किल है। जब से टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है, ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस का बुरा दौर शुरू हो चुका है
जहां इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 के बीच जब मुंबई इंडियंस के मालकिन नीता अंबानी शिर्डी के साईं मंदिर पहुंची तो वहां उनसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर से कप्तान बनाने का सवाल किया गया जिस पर उन्होंने इतिहास बेहद ही खास जवाब दिया है।
Rohit Sharma को कप्तान बनाने पर नीता अंबानी ने दी ये प्रतिक्रिया

आईपीएल 2025 के बीच अपनी टीम के खराब परफॉर्मेंस के बाद जब नीता अंबानी शिर्डी के साई दरबार में दर्शन करने पहुंची तो इसी दौरान मुंबई इंडियंस के एक फैन की मुलाकात नीता अंबानी से हुई जिन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर से टीम का कप्तान बनाने की गुहार लगाई जिसके जवाब में नीता अंबानी ने कहा कि सब बाबा की मर्जी है। मुस्कुराते हुए इतना कहकर नीता अंबानी फिर वहां से चली गई।
आपको बता दे कि पिछली बार जब रोहित से कप्तानी छीनी गई थी तो मुंबई के फैंस काफी ज्यादा नाराज नजर आए थे और इस बार टीम फिर से संघर्ष करती नजर आ रही है जिस कारण फैंस काफी ज्यादा निराश है। टीम को इस वक्त प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है।
हार्दिक की कप्तानी में चैंपियन टीम का हुआ बुरा हाल
मुंबई इंडियंस इस सीजन जिस तरह का खेल दिखा रही है, वह देख कर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो पा रहा कि यह टीम पांच बार आईपीएल का खिताब जीत पाई है। पिछले सीजन हार्दिक की कप्तानी में टीम ने 10 में से केवल चार मैच जीते थे और 10 मैच हार कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखरी नंबर पर रही थी।
इस सीजन भी टीम ने अभी तक 6 मैच खेल लिए हैं लेकिन केवल दो ही जीत नसीब हुई है, जिसका प्लेऑफ में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। अगर अभी से भी टीम दमदार प्रदर्शन दिखाती है तो कुछ स्थितियां टीम के पक्ष में नजर आ सकती है वरना एक बार फिर से टीम को निराशा मिलने वाली है।
Read Also: PBKS vs KKR Winning Prediction: जानिए पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच कौनसी टीम जीतेगी मुकाबला?