Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है उनके फैंस मैदान पर उनकी अक झलक के लिए बेकरार है। ऐसे में जल्द ही रो-को फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है।
Rohit Sharma-Virat Kohli: 'रो-को' फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अगर ऐसा हुआ तो जल्द एक्शन में दिखेंगे रोहित-कोहली

Table of Contents
Rohit Sharma-Virat Kohli: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली थी पर अब ये दौरा रद्द हो चुका है। बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma-Virat Kohli) के फैंस काफी निराश हो गए थे।
जब रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma-Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है फैंस उनके मैदान पर वापसी की आस लगाए बैठे हैं। बांग्लादेश वनडे और टी20 सीरीज रद्द होने से 'रो-को' फैंस का दिल बैठ सा गया था पर अब उन्ही फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं Rohit Sharma-Virat Kohli
टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma-Virat Kohli) अब भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखाई देते हैं। बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस बात के लिए सभी उत्सुक थे कि टीम इंडिया वनडे सीरीज कब खेलेगी। अभी इस मामले पर कोई अधिकाधिक पुष्टि तो नहीं हुई है पर ऐसा माना जा रहा है BCCI जल्द ही इस मसले का कुछ हल निकालेगी।

जल्द एक्शन में दिख सकते हैं रोहित-कोहली (Rohit Sharma-Virat Kohli)
दो दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वार्षिक मीटिंग में BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के अधिकारी मिलने वाले हैं। इसमें वनडे सीरीज को लेकर कुछ फैसला हो सकता है। भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जो 2 अगस्त तक होगी। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 सीरीज खेलनी थी।
टीम इंडिया कर सकती है श्रीलंका दौरा
जिसके लिए टीम इंडिया बांग्लादेश दौरा करने वाली थी लेकिन अब इस दौरे को एक साल के लिए टाल दिया गया है। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI के सामने तीन वनडे और तीन T20I सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस दौरे पर किसी प्रकार की कोई मुहर या हामी नहीं भरी है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट को उम्मीद है कि सिंगापुर में दो दिन के बाद होने वाली ICC की बैठक के दौरान दोनों बोर्ड के बीच सीरीज को लेकर कुछ फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ें- हार के बाद दोबारा लॉर्ड्स क्यों पहुंची टीम इंडिया? BCCI ने शेयर किया वीडियो
SLC के एक सीनियर अधिकारी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि हमें पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। हमें दो या तीन दिनों के अंदर इस पर कुछ फैसला होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि हम श्रीलंका से सीरीज खेलने के बारे में जल्द ही फैसला करेंगे, लेकिन सीरीज होना मुश्किल लग रहा है।
Read More: मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार, टीम में आ गया नाम; जानें कब बिखेरेंगे जलवा
T20I क्रिकेट का ऐसा अनोखा रिकॉर्ड... भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी लिस्ट से बाहर!