India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में नहीं खेलेंगे Jasprit Bumrah, रोहित और विराट? सामने आया बड़ा अपडेट

India Squad for England ODI Series: इंग्लैंड टीम का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah to be Dropped From India Squad ODI Series Against England

Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah to be Dropped From India Squad ODI Series Against England

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah to be Dropped From India Squad ODI Series Against England: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आगामी वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah to be Dropped From India Squad ODI Series Against England

बुमराह को हाल ही में ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। बताते चलें कि फरवरी-मार्च महीने में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, संभवतः उससे पहले बुमराह स्वस्थ महसूस कर सकें, इसी कारण उनको आराम दिया जा रहा है। इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा।

बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक को लीड करते आए हैं। उन्होंने जब दूसरी पारी में 20 से अधिक ओवर फेंक लिए थे, तब उन्हें रोहित शर्मा से कहते देखा गया था कि अब उनके लिए अधिक गेंदबाजी करना संभव नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 8 साल बाद वापसी कर रहा है और ऐसे में टीम के लीड गेंदबाज का पूरी तरह फिट रहना अतिआवश्यक है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली भी होंगे बाहर

इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी आराम दिए जाने की बात कही गई है। एक तरफ बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए टॉप परफॉरमर रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। एक तरफ रोहित इस सीरीज में अब तक केवल 31 रन बना सके हैं, दूसरी ओर कोहली के बैट से मात्र 167 रन आए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम संभव ही उन्हें बेहतर मानसिक स्थिति अपनाने में मदद कर सकता है।

Read More Here:

‘अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलोगे, तो आपको PR की जरूरत नहीं’ MS Dhoni ने दिया बड़ा बयान

BCCI ने आईसीसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों को दी बधाई, फैंस से की वोट करने की उम्मीद!

ICC Cricketer of the Year 2024: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड? रेस में शामिल 3 और बड़े दिग्गज

MOST RUNS FOR INDIA IN 2024: भारत के लिए इस साल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित से लेकर जायसवाल तक का नाम शामिल, यहाँ पर देखें पूरी लिस्ट

Latest Stories