रोहित-कोहली के तीन मैचों पर लटकी तलवार! किस वजह से बांग्लादेश दौरे पर मंडराए संकट के बादल?

Rohit Sharma-Virat Kohli, India Tour of Bangladesh: रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था जब मई, 2025 में दोनों खिलाड़ियों ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद से फैंस अगस्त महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि उसमें भारतीय वनडे टीम बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Jul 2025, 01:32 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 01:38 PM

Rohit Sharma-Virat Kohli, India Tour of Bangladesh: टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे। फिलहाल शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी थी जिसपर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं।

अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे तो फैंस अगस्त महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पर अब लग रहा है कि फैंस का ये इंतजार और लंबा चलेगा क्योंकि बीसीसीआई को अभी तक भारत सरकार की ओर से इर दौरे की अनुमति नहीं मिली है। क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं-

क्या है पूरा माजरा?

भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश दौरा करना था जहां वे रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम ये दौरा करेगी या नहीं। दरअसल, बांग्लादेश के हालात अभी ठीक नहीं है जिसके चलते भारत सरकार ने बीसीसीआई को इस दौरे के लिए अनुमति नहीं दी है।

भारत सरकार ने नहीं दिया ग्रीन सिग्नल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने बताया कि BCCI ने अभी तक इस दौरे के बारे में कुछ साफ तौर पर नहीं कहा है। वे भारत सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही साथ BCB अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बीसीसीआई से वे लगातार बातचीत कर रहे हैं। बीसीसीआई ने उन्हें ये भी आश्वासन दिया है कि अगर ये दौरा अगस्त में किसी कारण वश नहीं हो पाता है तो अगली उपलब्ध विंडो में वो बांग्लादेश का दौरा करेंगे।

The Rohit Sharma Virat Kohli Partnership Was Cut Short At 22 After Virat Fell For His Lowest T20 World Cup Score Of 1 Would You Like To See The Veterans Continue To Open T20WorldCup TeamIndia RohitSharma ViratK

कब पिच पर उतरेंगे रोहित-कोहली?

भारत सरकार की ओर से इस दौरे को अभी तक हरी झंडी नहीं दी गई है। जिसके चलते ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अगर इंडियन गर्वनमेंट इस दौरे को ग्रीन सिग्नल नहीं देती है तो न सिर्फ 3 मैचों की वनडे सीरीज बल्कि पूरा बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है। ऐसे में रोहित-कोहली के फैंस इस बात को लेकर चिंता में हैं कि उन्हें कब ये दोनों खिलाड़ी पिच पर खेलते दिखेंगे।

RoVi1704251597299

आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरा 17 अगस्त से शुरू होने वाला था जिसमें पहले वनडे सीरीज खेली जानी थी। यानी अगर भारतीय सरकार इस दौरे को अनुमति देती है तो 17 अगस्त को रोहित-कोहली क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते दिख सकते हैं।

Read More: LIVE मैच में किसने दिखाई वैभव सूर्यवंशी को आंख? कर डाली ये शर्मनाक हरकत

Follow Us Google News