Wedding In Rishabh Pant: भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि ऋषभ पंत के घर में होने वाली शादी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मसूरी पहुंच सकते हैं।

Rishabh Pant के घर में शादी

मामला दरअसल कुछ यूं है कि टीम इंडिया के तमाम दिग्गज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के लिए मसूरी पहुंच सकते हैं। दिग्गजों की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी शामिल हो सकते हैं।

मसूरी में कब और कहां होगी Rishabh Pant की बहन की शादी?

बता दें कि ऋषभ पंत की बहन की शादी मसूरी की एक सीक्रेट लोकेशन पर होगी। शादी का यह कार्यक्रम मंगलवार और बुधवार को होगा।

किससे हो रही है Rishabh Pant की बहन की शादी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बहन साक्षी पंत बिजनेसमैन अंकित चौधरी से शादी से बंधन में बंध रही हैं। दोनों ने पिछले साल (2024) जनवरी के महीने में सगाई की थी। दोनों की सगाई लंदन में हुई थी। बताते चलें कि सगाई से पहले साक्षी पंत और अंकित चौधरी ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया था।

पंत रहे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा

गौरतलब है कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि पंत को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पंत ने पूरे टूर्नामेंट सिर्फ बेंच गर्म की।

टीम इंडिया ने दुबई की सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू ने केएल राहुल को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना, जिसके चलते पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल सक।

Read more:

Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।