Table of Contents
क्रिकेट जगत में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) चर्चा में बने हुए हैं। वैसे तो यह अक्सर अपने प्रदर्शन और निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन कुछ दिनों से यह दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर चर्चा में हैं। इन चर्चाओं के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे कई बड़े खुलासे हुए हैं।
टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा का सन्यास
7 मई को रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी फैंस और मीडिया को साझा की हैं। रोहित शर्मा का अचानक से सन्यास लेने का निर्णय सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन इसके पीछे की वजह आज सामने आ गई है।

दरअसल 7 मई को मुंबई में चयन समिति के प्रमुख अजीत आगरकर की अगुवाई में बोर्ड की बैठक चल रही थी। उस दौरान बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को पहले ही बता दिया था कि वह अब टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हैं। उसी दिन शाम को रोहित ने खुद पोस्ट डालकर फैंस को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक से पहले ही रोहित शर्मा ने मन लिया था। जब भारतीय टीम द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
बीसीसीआई नहीं चाहती Virat Kohli ले सन्यास
रोहित शर्मा के अचानक सन्यास लेने की खबर से फैंस अभी उभरे ही नहीं थे, तभी विराट कोहली(Virat Kohli) की सन्यास की खबर सामने आने लगी। विराट कोहली ने पत्र लिखकर बीसीसीआई से टेस्ट से सन्यास लेने की इच्छा जताई है। हालांकि, आगामी इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई नहीं चाहती की विराट संन्यास लें। बीसीसीआई ने उन्हें एक बार और विचार करने का अनुरोध किया है।
रोहित के बाद कौन होगा टीम का कप्तान
टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास बाद टीम की कप्तानी को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम का कमान शुभमन गिल को हाथों सौपा जा सकता हैं। आईपीएल 2025 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की हैं, इस दौरान उनकी टीम अंक तालिका के पहले स्थान पर हैं। इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि वह एक अच्छे कप्तान की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।
Read More: 3 कारण क्यों विराट कोहली को अभी नहीं लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास