Rohit Sharma ने भारत की ICC टूर्नामेंट्स में सफलता और चुनौतियों पर खुलकर बात की। जानिए कैसे टीम ने मानसिकता बदली, उतार-चढ़ाव से पार पाकर चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीते, और 2023 ODI वर्ल्ड कप फाइनल हार को कैसे देखा।
"तीन में से दो ICC ट्रॉफी जीतना कमाल है, लेकिन विश्वकप 2023...." Rohit Sharma ने बताई उतार चढ़ाव की कहानी!

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते नौ महीनों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव के बावजूद टीम ने अपनी मजबूती दिखाई। Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, हालांकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार एकमात्र बड़ा झटका रही।
मुंबई इंडियंस के X (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में Rohit Sharma ने कहा, "देखिए, इस टीम ने इन तीन बड़े टूर्नामेंट्स में क्या हासिल किया है। हमने इतने मुकाबले खेले और सिर्फ एक मैच हारे, वो भी वर्ल्ड कप फाइनल। सोचिए, अगर हम वह भी जीत जाते तो तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में अजेय रहना अविश्वसनीय होता। लेकिन मैं इसे स्वीकार करता हूं, 24 में से 23 मैच जीतना भी असाधारण उपलब्धि है। बाहर से यह शानदार दिखता है, लेकिन टीम ने इस दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने कठिन समय भी झेले हैं, लेकिन ऐसे मौकों पर जश्न मनाना जरूरी होता है। जो खिलाड़ी इन तीनों टूर्नामेंट्स का हिस्सा थे, वे सभी सम्मान के हकदार हैं।"
Rohit Sharma ने चुनौतियों से पार पाकर बदली मानसिकता
Rohit Sharma ने भारत की इस सफलता का श्रेय 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद टीम की मानसिकता में आए बदलाव को दिया। उन्होंने बताया कि टीम ने स्पष्ट रणनीति, निडर क्रिकेट और सामूहिक जिम्मेदारी को अपनाया, जिससे यह बदलाव संभव हो सका।
"इसके बाद हमने खिलाड़ियों के साथ साफ कर दिया कि हम उनसे क्या उम्मीद रखते हैं और हम किस तरह खेलना चाहते हैं। खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत हुई और हमने हर किसी को आजादी दी कि वे बिना किसी डर के मैदान पर उतरें।"
Rohit Sharma ने कहा, "बीच में हमें कुछ सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ा, लेकिन हमने घबराहट नहीं दिखाई और अपनी सोच से भटके नहीं। जब आप एक टीम का निर्माण कर रहे होते हैं, तो सबसे जरूरी चीज होती है यह समझना कि टीम को क्या चाहिए और हम पिछली सीरीज या टूर्नामेंट्स में क्यों असफल रहे।"
नौ महीने, उतार-चढ़ाव और सीखने का सफर
इन तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स के बीच भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दुर्लभ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई और ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष किया। लेकिन रोहित इन चुनौतियों को एक सीखने के अवसर के रूप में देखते हैं।
"ये नौ महीने जीवन का एक बेहतरीन उदाहरण हैं—यह हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा होता है। जब कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजरता है, तो वह वापसी करना चाहता है, चीजों को बदलना चाहता है। और हमने भी यही किया," उन्होंने कहा।
आईपीएल की मुश्किलें और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार विदाई
Rohit Sharma ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन पर भी खुलकर बात की, जहां टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। लेकिन उन्होंने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप को अपना पूरा ध्यान देना चाहते थे, क्योंकि यह उनके करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था।
"आईपीएल का सीजन टीम के लिए मुश्किल रहा, हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली। लेकिन आईपीएल के बाद कई बड़ी चुनौतियां थीं, जिन पर ध्यान देना जरूरी था।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता था कि टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और मुझे उस पर ध्यान केंद्रित करना होगा, क्योंकि यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला था। मैं इसे यादगार बनाना चाहता था और मुझे पता था कि यह टीम के अन्य खिलाड़ियों की मदद के बिना संभव नहीं होगा। इसलिए हम सभी एकजुट हुए और पूरे टूर्नामेंट में हर किसी ने सामूहिक प्रदर्शन किया।"
भारत ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।
17-18 साल की क्रिकेट यात्रा में उतार-चढ़ाव
Rohit Sharma ने अपने क्रिकेट करियर के सफर पर भी बात की और मुंबई इंडियंस में अपनी भूमिका में आए बदलाव का जिक्र किया।
"मेरे 17-18 साल के करियर में हमेशा उतार-चढ़ाव रहे हैं, और ये नौ महीने भी इससे अलग नहीं थे जब मैंने खेलना शुरू किया था, तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है। मैं पहले मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करता था, अब मैं ओपनिंग करता हूं। तब मैं कप्तान था, अब नहीं हूं। जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने चैंपियनशिप जीती, वे अब कोचिंग स्टाफ में हैं।"
Rohit Sharma ने अंत में कहा, "हालांकि, एक चीज़ नहीं बदली—टीम के लिए मेरा जुनून। मेरा लक्ष्य हमेशा एक ही रहा है—मैदान पर उतरना, मैच जीतना और ट्रॉफी उठाना। यही वह चीज़ है जिसके लिए मुंबई इंडियंस सालों से जानी जाती है।"
Read more:
आईपीएल के बीच रोहित शर्मा ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बताया सीक्रेट, मुंबई ने शेयर किया वीडियो