Table of Contents
Rohit Sharma Statement after Test Retirement: ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसकी असली वजह बताई कि उन्हें क्यों संन्यास लेना पड़ा।
Rohit Sharma Statement after Test Retirement Sabko Young Captain Chahiye
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया कि उनके इस फैसले के पीछे एक कारण यह था कि बीसीसीआई मैनेजमेंट एक युवा कप्तान की तलाश कर रहा था। रोहित के अनुसार टीम मैनेजमेंट एक ऐसे युवा लीडर की तलाश कर रहा है, जो 10-15 साल तक सर्विस दे सके।
‘सबको युवा कप्तान चाहिए...’ Rohit Sharma ने संन्यास के बाद दिया ये बयान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक वरिष्ठ भारतीय खेल पत्रकार से हाल ही में हुई खास बातचीत में कहा, "हां मुझे लगा ऐसा। कभी-कभी होता है, सबको युवा कप्तान चाहिए होता है। जो 10 साल, 15 साल की कप्तानी करे। तो मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे न मिले। लेकिन मैं हमेशा आभारी रहूंगा कि मुझे मौका मिला।"
शानदार रहा है Rohit Sharma का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि रोहित शर्मा, जिन्हें 'हिटमैन' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद नंबर 6 पर असंगतता के कारण वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। आखिरकार, जब उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में ओपनिंग शुरू की तो उन्हें एक नया जीवन मिला। जी हाँ, वह क्रिकेट में सबसे खतरनाक टेस्ट ओपनर के रूप में रिटायर हुए हैं।
#RohitSharma took over Test captaincy in 2022 and led India to a 2-0 clean sweep over Sri Lanka in his first series as a captain.
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
He then led the team to a famous 2-1 series win over Australia in the 2022-23 Border-Gavaskar Trophy and a 4-1 series win over England in 2023-24.… pic.twitter.com/HMM1JbPAcx
38 वर्षीय रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया, जिसमें 12 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद रोहित को 2022 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 12 जीते और 09 हारे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 WTC फाइनल में भारत की हार की भी देखरेख की, हालांकि उसके बाद टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में कमबैक नहीं हुआ।
रोहित शर्मा, जिन्होंने भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत दिलाई। हालांकि, वे अब कप्तान के रूप में वनडे सेटअप का हिस्सा बने रहेंगे। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि रोहित ने टीम इंडिया को 2024 T20 WC की जीत दिलाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने 07 मई 2025 को सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान करते हुए अपने टेस्ट करियर का अंत किया। यह खबर कल से हर मीडिया प्लेटफर्म पर घूम रही है।
READ MORE HERE :
हर साल टीम पर बोझ बने रहते हैं ये 4 खिलाड़ी, फिर भी CSK करोड़ो देकर करती है रिटेन!