Table of Contents
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से सन्यास के बाद 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था, वह वनडे क्रिकेट को खेलना अभी जारी रखेंगे। लेकिन दोनों क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके वनडे करियर को लेकर अचानक से सवाल उठने लगे, जिसका जवाब रोहित शर्मा ने खुद दिया है।
वनडे से संन्यास का अभी सोचा नहीं
रोहित शर्मा ने हल ही में हुए एक बातचीत के दौरान यह साफ किया है कि वह फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं हैं। अभी वह खेल को और आनंद लेना चाहते हैं, साथ ही टीम को योगदान भी देना चाहते हैं।
रोहित ने अपने वनडे संन्यास पर बात करते हुए कहा, "मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में 30 गेंदें खेलकर 10 रन बनाया करता था। अब मैं 30 गेंदों पर 35 या 40 रन बनाने की कोशिश करता हूं। जब मेरा दिन होता है तो उस दिन मैं 10 ओवर में 80 रन भी बना देता हूं और मैं अब एक आक्रामक सोच के साथ खेलता हूं।"

मैं खेल रहा हूं, वो टीम को फायदा पहुंचा रहा है: Rohit Sharma
रोहित ने आगे कहा, "मैंने वनडे क्रिकेट में टीम के लिए जो अब तक योगदान दिया है, उससे संतुष्ट हूं। मैं अलग तरीके से अब क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि ये लगातार इसी तरह चलता रहेगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं, उसी दिन क्रिकेट को छोड़ दूंगा। फिलहाल जिस तरह से मैं खेल रहा हूं, वो टीम को फायदा पहुंचा रहा है।"
Rohit Sharma का वनडे रिकॉर्ड
दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में 273 मैच खेले हैं, जिसमे कुल 11,168 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.76 रहा है। रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं।
Read More :