Rohit Sharma Retirement From Test Cricket: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। संन्यास से कुछ देर पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया नए टेस्ट के कप्तान के साथ जाएगी। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए अपने संन्यास का एलान किया। उनके इस एलान ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।
प्यार और समर्थन के लिए बोला शुक्रिया (Rohit Sharma)
रोहित ने स्टोरी साझा करते हुए लिखा, "मैं साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। सफेद में देश का प्रतिनिधित्व करना बड़ा सम्मान रहा। सालों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।"
वनडे में खेलना जारी रखेंगे
रोहित ने लिखा कि वह वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। बताते चलें कि 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया।
Rohit sharma announced retirement from test cricket 💔🇮🇳🏏 #RohitSharma𓃵 #icc #bcci #testcricket #RohitSharma #ipl pic.twitter.com/ba3HdQXdMK
— Karan Kami (@KaranKami8) May 7, 2025
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मुकाबले खेले। इन मैचों की 116 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 212 रनों का रहा है।
रोहित ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था। इस लिहाज से उनका टेस्ट करियर करीब 12 सालों तक चला। बैटिंग के अलावा टेस्ट की 16 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 2 विकेट चटकाए।
Read more:
IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।