Yaari Exclusive: 2011 विश्वकप में जगह नहीं मिलने पर कैसा था Rohit Sharma का रिएक्शन

2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में एमएस धोनी का वो विजय छक्का तो आप सभी को याद ही होगा। 49वां ओवर करने आए नुवान कुलसेकरा की दूसरे गेंद को माही ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ा दिया था।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Rohit Sharma 5

Rohit Sharma

ODI World Cup 2011, Rohit Sharma, Virat Kohli, Ms dhoni: 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में एमएस धोनी का वो विजय छक्का तो आप सभी को याद ही होगा। 49वां ओवर करने आए नुवान कुलसेकरा की दूसरे गेंद को माही ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ा दिया था। ड्रेसिंग रूम समेत पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी। भारत ने 28 साल बाद विश्वकप उठाया था। धोनी 79 गेंदों पर 91 रन और युवराज सिंह 24 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे। कैप्टन कूल को जहां प्लेयर ऑफ द मैच तो युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। 

2007 WC का हिस्सा थे रोहित

2011 विश्वकप से पहले भारत ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्वकप खेला था। इस टूर्नामेंट में धोनी युवा ब्रिगेड के साथ जीत हासिल कर लाए थे। रोहित शर्मा भी टी20 विश्वकप स्क्वॉड का हिस्सा था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद भी रोहित 2011 वनडे विश्वकप स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके थे। सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बासु दा ने बताया कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर रोहित शर्मा का रिएक्शन कैसा था।

क्या विश्वकप स्क्वॉड में रहूंगा

बासु दा ने बताया कि विश्वकप से पहले दिल्ली-मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी 2010-11 का एक मैच खेला गया था। 15-18 दिसंबर, 2010 के बीच खेले गए इस मैच की पहली पारी में रोहित ने 57 गेंदों पर 37 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया था। हिटमैन ने 154 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर विराट कोहली ने पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाए थे। बासु दा ने बताया कि मैच के बाद रोहित शर्मा ने उनसे पूछा, क्या मैं विश्वकप की टीम में रहूंगा?

रोहित को नहीं थी उम्मीद

रोहित के इस सवाल पर बासु दा ने कहा कि मैंने पूछा आप सच सुनना चाहेंगे। इस पर रोहित शर्मा ने कहा हां, सच ही बताइए। तब बासु दा ने कहा कि मैंने बोला आप विश्वकप स्क्वॉड में नहीं हैं। इस पर रोहित शर्मा का कहना था कि मुझे भी लगता है कि मैं नहीं होऊंगा। सिलेक्शन ना होने के बाद रोहित शर्मा ने ट्वीट भी किया था।

 

 

2011 विश्वकप में भारतीय स्क्वॉड

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, आशीष नेहरा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, रविचंद्रन अश्विन।

ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: 4 मई को नहीं होगा लखनऊ-चेन्नई का मैच, शेड्यूल में हुआ बदलाव

ये भी पढ़ें: Jio Cinema पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL 2023! जल्द यूजर्स से लिया जाएगा चार्ज

Latest Stories